Monday, September 22

सदन में व्यापमं घोटाले पर तीखी नोक-झोक

 

mono

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मुकेश नायक ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में व्यापक भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन मामलों की सीबीआई से जांच होना चाहिए। श्री नायक ने राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश किए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल होते हुए कहा कि व्यापमं की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षाओं में पैसों का जमकर लेनदेन करके अपात्र लोगों को लाभ दिलाया गया। पात्र लोग वंचित रह गए।उन्होंने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री ने इस घोटाले की तुलना बिहार के चारा घोटाले से की जिसमें पशुओं का हक मारा गया। लेकिन व्यापमं घोटाले में इंसानों का ही हक मारा दिया गया। सीबीआई जांच होने पर ही इसके वास्तविक आरोपियों को सजा मिल सकती है। श्री नायक ने सरकारी अस्पतालों में भी भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाएं होने का आरोप लगाया और कहा कि इसकी कीमत लोगों को चुकाना पड़ रही है। इस बात पर सत्तरूढ़ दल और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोक-झोक की स्थिति बन गयी। श्री नायक ने अन्य मोर्चाे पर भी सरकार को घेरा। भार्गव ने जताई आपत्ति, कटारे ने छोड़ी लालबत्तीसहकारिता मंत्री गोपाल भार्गव ने चर्र्चा के दौरान विपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे के मौजूद नहीं रहने पर आपत्ति जताई, जिसका विपक्ष के सदस्यों ने प्रतिकार किया। इसी बीच कटारे सदन में पहुंच गए और उन्होंने अपनी बात रखी। कटारे ने यह घोषणा कर दी कि वह अपने सरकारी वाहन पर लालबत्ती का उपयोग नहीं करेंगे। भाजपा सदस्यों ने कहा कि इस बात की सदन में घोषणा करने की क्या आवश्यकता है। जयवद्र्धन के भाषण को विजयवर्गीय ने सराहागुना जिले के राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक जयवद्र्धन सिंह ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए उनके क्षेत्र में अतिवृष्टि एवं ओला से पीडि़त किसानों की समस्याओं को उठाया। उन्होंने किसानों की सोयाबीन फसल के नष्ट होने पर उनके लिए पर्याप्त मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया एवं राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के अंतर्गत जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है, उन्हें बीमा राशि दिलाने की मांग की।