Tuesday, September 23

भाजपा ने भरा प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं में उत्साह

भोपाल। भाजपा ने प्रदेशभर में जिला बैठकें कर लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करते हुए कई अहम मुद्दों पर व्यूहरचना की। प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर, तो प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने इंदौर में बैठक की, जबकि भोपाल की बैठक में भी पार्टी की रणनीति और आगामी कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गई। तोमर ने ग्वालियर में कहा कि विधानसभा चनुाव में पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हांसिल की है, जिससे राजनैतिक क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की साख बनी है। इसी उत्साह के साथ आने वाले दिनों में मिशन 29 को सफल बनाकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार का गठन होगा। मोदी के नेतृत्व में सरकार होगी, तो प्रदेश दोगुनी गति से आगे बढ़ेगा और स्वर्णिम मप्र का सपना साकार होगा। मेनन ने इंदौर में कहा कि लोसभा चुनाव में हमें जनता के उत्साह और विश्वास को मिशन 29 की सफलता के लिए समर्थन में बदलना है। जनता हमें वोट देना चाहती है। हमें उनके द्वार पर जाना होगा और उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाना होगी। मेनन ने इंदौर संभागीय कार्यालय से आईटी तकनीकी के माध्यम से पांच जिला शहडोल, सतना, रीवा, उज्जैन नगर एवं ग्रामीण में जिला बैठक को भी संबोधित किया। सतना में राष्ट्रीय सचिव डॉ. सुधा मलैया, दमोह में मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, रीवा में सांसद गणेश सिंह, रतलाम में प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप सिंह भूरिया, मंदसौर में रघुनंदन शर्मा एवं अन्य स्थानों पर भी वरिष्ठ नेताओं ने बैठकों को संबोधित किया। बैठक में प्रमुख प्रवक्ताओं ने जिला पदाधिकारियों को गुजरात में बनने वाली स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिए लोह संग्रहण संबंधी जानकारियां दी।