भारत की पोल खोली तो टैरिफ घटाने को हुआ तैयार, डोनाल्ड ट्रंप ने तंज के साथ किया ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारत अपने टैरिफ में कटौती करने पर तैयार हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत हम पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है, इतना ज्यादा कि आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। यह लगभग प्रतिबंधात्मक है। ट्रंप ने आगे कहा कि आप जानते हैं कि हम अंदर बहुत कम व्यापार करते हैं और वैसे वे सहमत हो गए हैं। वे अब अपने टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं क्योंकि आखिरकार कोई उन्हें उनके किए की पोल खोल रहा है।
ट्रंप ने की टिप्पणी
हालांकि इससे पहले भारत ने कहा था कि वह द्विपक्षीय व्यापार समझौते के तहत टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने सहित अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों को गहरा करने पर विचार कर रहा है। भारत की इस टिप्पणी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यह बात कही है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कही ये बात
विदेश मंत्रालय के प्रवक्...