भजनलाल शर्मा ने गुजरात में नर्मदा किनारे की सैर, कहा- मन को बड़ी शांति मिली
राजस्थान का पूरा मंत्रिमंडल मौजूदा समय में गुजरात के केवड़िया जिले में पहुंचा है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मां नर्मदा के किनारे मॉर्निग वाक करने की तस्वीरें साझा की हैं। सीएम ने बताया कि मां नर्मदा के तट पर सुबह के समय भ्रमण करने से मन को अपार शांति की अनुभूति हुई है।
दरअसल, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार को गुजरात के केवड़िया जिले में मॉर्निंग वाक पर निकले थे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और कई अन्य विधायकगण भी मौजूद रहे. सीएम ने मार्किंग वाक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. साथ ही यह भी बताया है कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए यह कितना जरूरी है।
सीएम ने एक्स पर फोटो साझा करते हुए लिखा- ‘आज केवड़िया, गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर प्रातः कालीन भ्रमण के दौरान मन को अपार शांति और अलौकिक आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हुई।’
सीएम ने आगे क...