Monday, September 22

यूपी में अफसरों का बड़ा फेरबदल, वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित गुप्ता बने सचिव गृह-जानिए कौन हैं ये मोहित गुप्ता

में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अफसर मोहित गुप्ता को गृह विभाग का नया सचिव नियुक्त किया है। वह अभी तक वाराणसी में पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रभावशाली भूमिका निभाई। इस तबादले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशासनिक सर्जरी के रूप में देखा जा रहा है, जहां योग्य अधिकारियों को और भी अधिक अहम जिम्मेदारियाँ सौंपी जा रही हैं।

  • बैच: 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी
  • वर्तमान पद (अब तक): पुलिस कमिश्नर, वाराणसी
  • नया पद: सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश
  • शिक्षा: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद क्लियर किया
  • विशेषता: क्राइम कंट्रोल, इंटेलिजेंस व लॉ एंड ऑर्डर में महारत
  • पहले तैनाती: आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद सहित कई जिलों में वरिष्ठ पदों पर सेवा

वरिष्ठ प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने बताया कि योगी सरकार इस समय प्रशासनिक दक्षता को प्राथमिकता दे रही है। वरिष्ठ अफसरों को जैसी अहम जिम्मेदारियाँ दी जा रही हैं। मोहित गुप्ता का गृह सचिव बनना इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में “जीरो टॉलरेंस” नीति और अधिक कठोर रूप ले सकती है। इससे जनता के बीच और उनकी अपेक्षाएं बढ़ जायेगी। जैसे

  • सुरक्षित प्रदेश: अपराध पर नियंत्रण
  • पारदर्शिता: अफसरों की जवाबदेही
  • तकनीकीकरण: पुलिसिंग में अधिक आधुनिकता
  • महिला और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि अब अन्य जिलों में तैनात अफसरों के लिए यह एक मॉडल पदस्थापना बन सकती है। पारदर्शी छवि और नतीजे देने वाला काम ही अब प्रमोशन की कुंजी बनेगा।