
शहर समेत जिलेभर में सोमवार को सुबह 9 बजे करीब अचानक मौसम में बदलाव आया ओर तेज हवाएं चलने लगी। इसके बाद बरसात होने हुई, इससे कृषि उपज मंडी में कई किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। शादी समारोह सम्मेलन के आयोजकों को भी परेशानी उठानी पड़ी। मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में भारी गिरावट आई। इससे अधिकतम तापमान 8 से 10 डिग्री तक कम हो गया। मौसम सुहाना होने से लोगो को गर्मी से राहत मिली।
सुबह तेज हवा के दौरान कई घरों के टीन-टप्पर उड़ गए। कोटा रोड पर लगा हुआ स्वागत द्वार का बोर्ड उखड़ कर गिर गया। तेज हवा से शहर में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार को कुछ हिस्सा गिर जाने से समीप के घर के टीन टूट गए। वहीं बड़ी घटना होने से भी बच गई। करीब तीन घंटे तक कम व तेज हवा चलती रही। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे बरसात शुरु हो गई। जो 15 मिनट हुई। इसके चलते शहर की सड$कों से पानी बह निकला।
इससे मंडी में कई किसानों की ङ्क्षजस पानी में भीग गई। इसके चलते किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। मंडी में नाली में बहे गेहूं को निकालने का तथा भीगी सरसों व सोयाबीन को समेटते किसान नजर आए। हालांकि मौसम खराब होने के बाद ही किसानों ने ढेरियों को तिरपाल से ढंक दिया था। लेकिन तेज हवाओं ने तिरपाल को रुकने नहीं दिया। मंडी सचिव ने बताया कि मंडी में करीब 400 तिरपाल उपलब्ध है। सोमवार को सारे तिरपाल किसानों को दे दिए गए।
तेज हवा व बरसात से शादी समारोह में खलल पड़ी। शहर के तलावड़ा रोड पर प्रजापति समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में सुबह तेज हवा से लगाए गए टेन्ट व तम्बू उखड़ गए। यहां भगवान के देव विमान के टेन्ट को गिरने बचाने के लोग रिस्सयों को थामे खड़े रहे। प्रजापति समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण प्रजापति ने बताया कि हवा व बारिश थमने के बाद वापस टेन्ट लगवाया गया। सम्मेलन के अध्यक्ष जमनालाल प्रजापति ने बताया कि सम्मेलन में 21 वर-वधु का पाणिग्रहण हुआ।
तेज हवा से शहर समेत जिले में कई जगह टिन टप्पर उड़ गए। धर्मादा चौराहे के समीप एक निर्माणाधीन भवन की छोटी दीवार हवा के झोंके से टूटकर समीप ही निरंजन गौतम के मकान के आगे टीन पर गिरी। दससे टीन टूट गए। हालांकि इस दौरान कोई बड़ी घटना होने से टल गई। वहीं कोटा रोड पर मुख्य प्रवेश द्वार का बोर्ड टूटकर लटक गया।