क्या है टेबलटॉप रनवे, जानिए क्यों इनसे हो जाते हैं बड़े हादसे
क्या होते हैं टेबलटॉप रनवे?
टेबल-टॉप रनवे (Tabletop Runway) आस-पास के इलाके की तुलना में ऊंचाई पर यानी पठार पर स्थित होते हैं। इसका मतलब है कि रनवे के एक या एक से ज्यादा तरफ ढलान बहुत ज्यादा होती है, ऐसे में अगर विमान रनवे से आगे निकल जाता है, तो वह सीधा नीचे गिरेगा। टेबलटॉप रनवे पर जगह कम होती है और लैंडिंग के दौरान गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं होती है। विशेषज्ञों का कहना है कि टेबलटॉप रनवे पर लैंडिंग (Nepal Plane Crash) इसलिए भी मुश्किल होती है क्योंकि वे पायलटों के लिए सतह और पठार के बीच एक ऑप्टिकल भ्रम पैदा करते हैं। यहां लैंडिंग के लिए पायलट के बहुत अधिक अनुभवी होने की दरकार होती है।
हमारे देश में कहां है ऐसे रनवे ?
भारत में ऐसे पांच रनवे हैं। कर्नाटक में मंगलूरू, केरल में कोझीकोड, मिजोरम में लेंगपुई, हिमाचल प्रदेश में शिमला और कुल्लू और सिक्किम में पाकयोंग। कोझीको...