Monday, September 22

Train Accident : पटरी से उतरे कोयले से भरी मालगाड़ी के 4 डिब्बे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु

हादसा रेलवे स्टेशन के यार्ड में उस समय हुआ, जब मालगाड़ी कोयला लेकर राजस्थान के लिए रवाना होने जा रही थी। हालांकि, हादसा मैन ट्रेक पर न होने के चलते किसी तरह का यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।

मध्य प्रदेश के शहडोल में रेलवे का बड़ा हादसा टल गया है। बता दें कि गुरुवार की सुबह शहडोल स्टेशन के यार्ड से रवाना होने के लिए तैयार मालगाड़ी के 4 डिब्बे अचानक पटरी से उतरकर पलट गए। गनीमत रही कि ये हादसा मेन लाइन पर नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे का शिकार हुई मालगाड़ी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से कोयला लोड करके राजस्थान के लिए निकली थी। लेकिन, जैसे ही कोयले से भरी मालगाड़ी शहडोल स्टेशन से लगे यार्ड पर पहुंची तो उसके चार डिब्बे अचानक पटरी से उतरकर पलट गए।

बता दें कि, ये दुर्घटना गुरुवार सुबह 6 बजकर 40 मिनट की बताई जा रही है। जैसे ही रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन की यार्ड लाइन क्रमांक-10 पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं। हालांकि, इस हादसे के कारण रेल आवागमन पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा है। ट्रेनों का आवागमन यथावत जारी है। उधर, पटरी से पलटे हुए डिब्बों को हटाने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।