Saturday, October 25

Politics

भजनलाल सरकार ने सफाईकर्मियों की भर्ती के नियमों में बदलाव कर दिया है।
Politics, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान

भजनलाल सरकार ने सफाईकर्मियों की भर्ती के नियमों में बदलाव कर दिया है।

भाजपा सरकार ने सफाईकर्मियों की भर्ती के नियमों में बदलाव कर दिया है। अब आवेदकों के पास नगरीय निकाय में ही सफाई कार्य का अनुभव होना जरूरी होगा। निकाय के सीईओ, आयुक्त या उपायुक्त स्तर के अधिकृत अधिकारी ही अनुभव प्रमाण पत्र जारी करेंगे। इसके बिना भर्ती प्रक्रिया के योग्य नहीं हाेंगे। इससे उस समय कुछ पद के लिए करीब 10 लाख आवेदन पहुंच गए थे। आराेप लगे थे कि अपनों को उपकृत करने के लिए ऐसा किया गया। मामला कोर्ट तक पहुंचा। भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के इसी प्रावधान को मुख्य तौर पर हटा दिया है। विभाग करीब 24 हजार पदों पर भर्ती करेगा। स्वायत्त शासन विभाग ने राजस्थान म्यूनिसिपलिटी (सफाईकर्मी सर्विस) संशोधित नियम, 2024 जारी कर दिए हैं। नगरीय निकाय में ही स्वच्छता, सफाई, सीवरेज क्लीनिंग का एक साल का अनुभव आवश्यक होगा। न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 40 साल रहेगी। निकाय के सीईओ, आयुक्त ...
Haryana Assembly Election को लेकर जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है।
Politics, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान

Haryana Assembly Election को लेकर जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी  ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है। जिसमें जेजेपी के 15 और ASP के 4 उम्मीदवारों के नाम है। वहीं उचाना से दुष्यंत चौटाला  और डबवाली से दिग्विजय चौटाला चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। दोनों दलों के बीच शीट शेयरिंग को लेकर भी सहमति बन चुकी है। इसमें जेजेपी 70 और ASP 20 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी।  ...
राष्ट्रपति आज 82 शिक्षकों को करेंगी सम्मानित
Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान

राष्ट्रपति आज 82 शिक्षकों को करेंगी सम्मानित

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का उद्देश्य देश में शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को सम्मानित करना है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज विज्ञान भवन में 82 चयनित शिक्षकों को ‘शिक्षक पुरस्कार 2024’ से सम्मानित करेंगी। इसके के लिए उच्च शैक्षिक संस्थानों और पॉलिटेक्निक के 16 शिक्षकों का भी चयन किया है। यह पहली बार है जब उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया जा रहा है। अब तक यह पुरस्कार केवल स्कूल शिक्षकों तक ही सीमित था। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इन पुरस्कारों का उद्देश्य उन शिक्षकों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण के माध्यम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है। इस वर्ष शिक्षकों का चयन तीन चरणों वाली चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। इस प्रक्रिया में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों का चयन श...
देश के दो राज्य आंध्रप्रदेश  और तेलंगाना में आसमान से आफत की बारिश बरस रही है।
Politics, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, संपादकीय, हादसा

देश के दो राज्य आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में आसमान से आफत की बारिश बरस रही है।

देश के दो राज्य आंध्रप्रदेश और तेलंगाना  में आसमान से आफत की बारिश बरस रही है। मंगलवार को भी दोनों प्रदेशों में कई जगहों पर बारिश हुई। भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है और रिहायशी इलाकों में पानी भरने से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। वहीं निचले इलाकों में भी पानी भरा हुआ है। सेना और NDRF समेत कई एजेंसियां बचाव और राहत कार्य में जुटी हुई हैं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है। आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में बाढ़ से लोग परेशान हो गए है। NDRF की चार और टीमें चार हेलीकॉप्टरों के साथ विजयवाड़ा पहुंचीं और बचाव कार्य में जुट गई। बता दें कि पहले से ही शहर में वायु सेना और नौसेना के 6 हेलीकॉप्टर मौजूद है। हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से निकाला जा रहा है और प्रभावित लोगों को भोजन और जरूरी सामान भी पहुंचाया जा रहा है।...
Nitish Kumar और नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav की करीब 8 महीने बाद मुलाकात हुई।
Politics, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, संपादकीय

Nitish Kumar और नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav की करीब 8 महीने बाद मुलाकात हुई।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव  की करीब 8 महीने बाद मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की पटना स्थित सचिवालय में मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के बाद बिहार में सियासी हलचल भी तेज हो गई है। बता दें कि सूचना आयुक्त के पद पर होने वाली नियुक्ति को लेकर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है। गौरतलब है कि मंगलवार को सचिवालय में सीएम और नेता प्रतिपक्ष अलग-अलग गाड़ियों से पहुंचे थे। इसके बाद वहां पर दोनों नेता सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर साथ रहे। हालांकि इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की और बताया की मुख्यमंत्री से उनकी क्या बात हुई है।...
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीवी नागरत्ना ने मंगलवार को कहा कि कोर्ट के अवकाश के कारण मुकदमों की सुनवाई किए बिना वेतन मिलने पर उन्हें अक्सर अपराध बोध होता है।
Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीवी नागरत्ना ने मंगलवार को कहा कि कोर्ट के अवकाश के कारण मुकदमों की सुनवाई किए बिना वेतन मिलने पर उन्हें अक्सर अपराध बोध होता है।

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीवी नागरत्ना ने मंगलवार को कहा कि कोर्ट के अवकाश के कारण मुकदमों की सुनवाई किए बिना वेतन मिलने पर उन्हें अक्सर अपराध बोध होता है। उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान वेतन पाकर बहुत बुरा लगता है, क्योंकि मैं जानती हूं कि हमने उस दौरान काम नहीं किया है। जस्टिस नागरत्ना ने यह टिप्पणी मध्यप्रदेश के चार सिविल जजों को बर्खास्तगी काल का वेतन देने से इनकार करते हुए की जो सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद वापस बहाल कर दिए गए थे। एमपी के चार जजों को बर्खास्तगी रद्द जस्टिस नागरत्ना और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच में मध्यप्रदेश के छह सिविल जजों की बर्खास्तगी संबंधी मामले की सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी गौरव अग्रवाल ने सूचित किया कि चार जजों की बर्खास्तगी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने रद्द कर दी है जबकि दो की बरकरार रखी गई है। इसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता आर. बसंत ने चार जजों क...
पीएम नरेंद्र मोदी तीन से पांच सितंबर के बीच ब्रुनेई एवं सिंगापुर की यात्रा पर रहेंगे। वह द्विपक्षीय वार्ता के लिए ब्रुनेई की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।
Politics, कहानी, देश विदेश

पीएम नरेंद्र मोदी तीन से पांच सितंबर के बीच ब्रुनेई एवं सिंगापुर की यात्रा पर रहेंगे। वह द्विपक्षीय वार्ता के लिए ब्रुनेई की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी तीन से पांच सितंबर के बीच ब्रुनेई एवं सिंगापुर की यात्रा पर रहेंगे। वह द्विपक्षीय वार्ता के लिए ब्रुनेई की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। इसके पहले 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्रुनेई की यात्रा की थी। जबकि सिंगापुर की यात्रा प्रधानमंत्री मोदी करीब छह साल के अंतराल के बाद कर रहे हैं। पहले कार्यकाल के आखिर में उन्होंने सिंगापुर की यात्रा की थी। ब्रुनेई और सिंगापुर दोनों भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं। ब्रुनेई में जहां हाइड्रोकार्बन (कच्चे तेल) के अपार भंडार हैं, वहीं सिंगापुर से भारत में सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आ रहा है। विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की ब्रुनेई यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 40 वर्ष पूरे होने का भी प्...
SI परीक्षा से इतने दिन पहले ही लीक हो गया था पेपर
Politics, अपराध जगत, आंदोलन, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा और ज्ञान, संपादकीय

SI परीक्षा से इतने दिन पहले ही लीक हो गया था पेपर

आरपीएससी के तत्कालीन सदस्य रामूराम राईका ने अपने बेटे देवेश और बेटी शोभा को उप निरीक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा से सात दिन पहले ही पेपर  थमा दिया था। राईका ने यह पेपर आरपीएससी के दूसरे सदस्य बाबूलाल कटारा से लिया था। एडीजी वीके सिंह ने बताया कि कटारा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में अप्रेल, 2023 से जेल में है। एसओजी ने पूछताछ के लिए उसे जेल से सोमवार को ही गिरफ्तार किया है। एंटी चीटिंग सेल के प्रभारी रामसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम दोनों तत्कालीन सदस्यों से आमने-सामने पूछताछ कर रही है। एसओजी कटारा को रिमांड पर लेने के लिए आज पेश करेगी। एसओजी यह भी पड़ताल कर रही है कि बाबूलाल कटारा के पास पेपर कैसे आया। उसके पास पेपर से जुड़ी क्या जिम्मेदारी थी।...
17 नए जिलों को लेकर सोमवार को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि एक विधानसभा क्षेत्र जितने इलाके को जिला बना दिया तो फिर तो 200 जिले बन जाएंगे।
Politics, राजधानी समाचार, राज्य समाचार

17 नए जिलों को लेकर सोमवार को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि एक विधानसभा क्षेत्र जितने इलाके को जिला बना दिया तो फिर तो 200 जिले बन जाएंगे।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बनाए गए 17 नए जिलों की समीक्षा के लिए गठित सेवानिवृत्त आईएएस ललित के. पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर सोमवार को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में चर्चा हुई। सीएमओ में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे। हालांकि बैठक में जिले बढ़ाने और घटाने को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया। लेकिन, यह संकेत जरूर मिले हैं कि कुछ जिलों में कटौती हो सकती है। संभावित तौर पर छोटे जिलों पर सरकार कैंची चला सकती है। कमेटी की अगली बैठक 15 दिन बाद होगी। बैठक के बाद जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने छोटे जिलों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक विधानसभा क्षेत्र जितने इलाके को जिला बना दिया तो फिर तो राजस्थान  में 200 जिले बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिलों के गठन में मापदंड तो तय होने ही चाहिए। खासकर जनसंख्या को ध्यान में रखना चाहिए।...
Kolkata Doctor Rape Murder:  विरोध मार्च के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारी
Politics, अपराध जगत, आंदोलन, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार

Kolkata Doctor Rape Murder: विरोध मार्च के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारी

कोलकाता में हजारों जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने सोमवार को व‍िरोध मार्च न‍िकाला। उनके पुलिस मुख्यालय की तरफ बढ़ने पर उन्‍हें बीच में रोक ल‍िया गया। इस पर वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला गया। लेक‍िन पुलिस ने उन्हें पुलिस मुख्यालय से काफी दूर सेंट्रल एवेन्यू पर ही रोक दिया। सभी प्रदर्शनकारी डॉक्टर उसी जगह धरने पर बैठ गए, जहां उन्हें रोका गया था। मार्च के आयोजकों ने कहा कि उन्हें शहर के पुलिस मुख्यालय के गेट तक जाने की अनुमति दी जाए। आयोजकों का कहना है कि वे शीर्ष पुलिस अधिकारी के इस्तीफे की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपना चाहते हैं। हालांकि वहां तैनात पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जूनियर डॉक्टर और मेडिकल छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर...