Tuesday, September 23

Haryana Assembly Election को लेकर जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी  ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है। जिसमें जेजेपी के 15 और ASP के 4 उम्मीदवारों के नाम है। वहीं उचाना से दुष्यंत चौटाला  और डबवाली से दिग्विजय चौटाला चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। दोनों दलों के बीच शीट शेयरिंग को लेकर भी सहमति बन चुकी है। इसमें जेजेपी 70 और ASP 20 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी।