देश के दो राज्य आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में आसमान से आफत की बारिश बरस रही है। मंगलवार को भी दोनों प्रदेशों में कई जगहों पर बारिश हुई। भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है और रिहायशी इलाकों में पानी भरने से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। वहीं निचले इलाकों में भी पानी भरा हुआ है। सेना और NDRF समेत कई एजेंसियां बचाव और राहत कार्य में जुटी हुई हैं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है।
आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में बाढ़ से लोग परेशान हो गए है। NDRF की चार और टीमें चार हेलीकॉप्टरों के साथ विजयवाड़ा पहुंचीं और बचाव कार्य में जुट गई। बता दें कि पहले से ही शहर में वायु सेना और नौसेना के 6 हेलीकॉप्टर मौजूद है। हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से निकाला जा रहा है और प्रभावित लोगों को भोजन और जरूरी सामान भी पहुंचाया जा रहा है।