Monday, September 22

पीएम नरेंद्र मोदी तीन से पांच सितंबर के बीच ब्रुनेई एवं सिंगापुर की यात्रा पर रहेंगे। वह द्विपक्षीय वार्ता के लिए ब्रुनेई की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी तीन से पांच सितंबर के बीच ब्रुनेई एवं सिंगापुर की यात्रा पर रहेंगे। वह द्विपक्षीय वार्ता के लिए ब्रुनेई की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। इसके पहले 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्रुनेई की यात्रा की थी। जबकि सिंगापुर की यात्रा प्रधानमंत्री मोदी करीब छह साल के अंतराल के बाद कर रहे हैं। पहले कार्यकाल के आखिर में उन्होंने सिंगापुर की यात्रा की थी। ब्रुनेई और सिंगापुर दोनों भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं। ब्रुनेई में जहां हाइड्रोकार्बन (कच्चे तेल) के अपार भंडार हैं, वहीं सिंगापुर से भारत में सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आ रहा है।

विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की ब्रुनेई यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 40 वर्ष पूरे होने का भी प्रतीक होगी। वे सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर ब्रुनेई जा रहे हैं।