Opinion, Politics, इतिहास की गाथा, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय
RJD नेता ने कहा 2020 में रिजल्ट के दिन EC ने दिन में तीन बार पीसी की थी और शाम को मतगणना रुकवा दी थी।
नए मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी की चीयर लीडर बन गई है। दो टीमें मैच खेलती है तो अंपायर की भूमिका जैसी होती है, वैसी ही आयोग की होनी चाहिए। लेकिन अब अंपायर ने ही चीयर लीडर का रूप ले लिया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब हम केंद्र में सरकार बनाएंगे तो सबसे पहले चुनाव प्रक्रिया से ईवीएम को हटाएंगे। हम जीत रहे थे तो मतगणना रोककर रात में रिजल्ट दिया ताकि ईवीएम से खेल किया जा सके।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2020 में रिजल्ट के दिन ईसी ने दिन में तीन बार पीसी की थी। शाम को मतगणना रुकवा दी थी। हम जीत रहे थे, फिर रात दो बजे तक परिणाम जारी किए गए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कई सीटों पर बेइमानी की गई। हमारे कई प्...