Monday, September 22

महिला प्रीमियर लीग 2025 में रन आउट और स्टंपिंग का एक नियम को बदला गया है।

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) में 15 फरवरी को खेले गए दिल्‍ली कैपिटल्‍स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में थर्ड अंपायर के बैक-टू-बैक तीन रन आउट के फैसलों के बाद विवाद हो गया था। जिसके चलते मुंबई की टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा था। मैच के बाद मुंबई की टीम ने अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई थी। इस मामले में अब जाकर खुलासा हुआ है कि थर्ड अंपायर गायत्री वेणुगोपालन ने बदले हुए नियम के तहत सही फैसले दिए थे, जिसकी जानकारी टीमों को नहीं थी। दरअसल, WPL 2025 का मैच मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला गया था। इस मैच के आखिरी ओवर मैदानी अंपायर रन आउट के तीन मामले थर्ड अंपायर को रेफर किए थे। इन तीनों में जब एलईडी स्टंप पहली बार रोशन हुए तब बल्ला क्रीज की लाइन पर था।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक, महिला प्रीमियर लीग की ओर से टीमों को अब सूचित किया गया है कि अंपायर रन आउट और स्टंपिंग को तब विकेट मानेंगे, जब बेल्‍स पूरी तरह से हट जाएंगी। जबकि पहले के नियम के तहत बेल के जलते ही स्टंप को ब्रोकन मान लिया जाता था। नए नियमों के मुताबिक अब ऐसा नहीं होगा। बेल्स के हटने तक के फ्रेम को देखा जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नियम में बदलाव इसलिए किया गया है कि बेल्स का बैच थोड़े से भी संपर्क में आने जलने लगता है। थर्ड अंपायर गायत्री वेणुगोपाल ने नए नियम के तहत ही फैसला दिया था, जिस पर बहस छिड़ गई थी।