Monday, September 22

16 या 17 फरवरी को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है।

दिल्ली में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर चल रही चर्चाओं और हलचलों ने सियासी पारा पूरा बढ़ा रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद, दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो सकता है। पीाएम मोदी के लौटने से पहले कुछ नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं। जिस पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह के साथ चर्चा कर मुहर लगाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, 19 फरवरी को दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर अपनी विजय दर्ज की है, जिससे अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी के 10 साल के शासन का समापन हुआ। बीजेपी अब दिल्ली में सत्ता संभालने जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह की जगह के तौर पर जेएलएन स्टेडियम और रामलीला मैदान को देखा जा रहा है। विधायक दल की बैठक 16 या 17 फरवरी को आयोजित होने की संभावना है, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे पर्वेश वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को हराकर बड़ा उलटफेर किया। उनकी दो बार के पश्चिम दिल्ली सांसद के रूप में अनुभव और आरएसएस समर्थित पृष्ठभूमि उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाती है। केजरीवाल पर उनकी जीत ने उन्हें राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बना दिया है, और वह मुख्यमंत्री पद के प्रमुख उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं।