हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाकर भाजपा ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों को लेकर अपने प्रतिद्वंद्वियों को अपनी तैयारी की तरफ इशारा कर दिया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे भाजपा को ताकतवर बनाने वाले साबित होंगे। हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाकर भाजपा ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों को लेकर अपने प्रतिद्वंद्वियों को अपनी तैयारी की तरफ इशारा कर दिया है। केन्द्र में भाजपा को सहयोगी दलों से अपना एजेंडे मनवाने में आसानी होगी। उधर, कांग्रेस समेत शिवसेना उद्धव, एनसीपी शरद व जेएमएम के लिए आने वाले दिन चुनौती भरे होंगे। चुनाव की तैयारियों में इंडिया ब्लॉक फिलहाल पिछड़ा हुआ है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजों से माना जा रहा था कि भाजपा कमजोर हो गई है। इसका नुकसान हरियाणा के साथ अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों में होगा। लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हरियाणा जीत कर भाजपा ने बता दिया है कि वह बेहद ही सिस्टेमेटिक तरीके से चुनाव लड़ रही है। उसको कमजोर मानने की गलती प्रतिद्वंद्वियों को भारी पड़ सकती है।
...