उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पहले विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतरे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास और लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि चल रही परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि परियोजनाओं के पूरा होने में किसी भी स्तर पर देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा, विजयादशमी और अन्य आगामी त्योहारों के दौरान पूरी सतर्कता बरतने के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
सीएम योगी ने शहर की सीवरेज व पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशिक्षित संस्था से सर्वे कराकर ठोस व बेहतर योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख सचिव आवास, सिंचाई, नगर विकास व नमामि गंगे को वाराणसी बुलाकर उनके साथ बैठकर ठोस कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही बाबा विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की दुकानों के बेहतर संचालन पर पुनर्विचार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक दर्शनार्थी आसानी से मंदिर तक पहुंच सकें।