विदिशा नगर के लिए कांग्रेस के 27 वचन
विदिशा. नगरपालिका परिषद विदिशा के चुनाव में कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। विधायक शशांक भार्गव ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मीडिया के सामने यह वचन पत्र जारी किया। इसमें विदिशा नगर और नागरिकों के लिए कांग्रेस ने 27 वचन शामिल किए हैं। वचन पत्र में कांग्रेस ने नगर में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए चार मैरिज गार्डन, गायों के लिए नगर में ही गोशाला, युवाओं के लिए हर वार्ड के प्रमुख स्थानों और उद्यानों में वायफाय फ्री इंटरनेट सुविधा, जलापूर्ति के लिए पानी की नई टंकियों का निर्माण सहित कुछ करों में राहत का वचन दिया गया है। वचन पत्र जारी करते समय विधायक के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मेहताब सिंह, कमल सिलाकारी, मजीद खान, महेंद्र यादव, सुरेश मोतियानी तथा युवा कांग्रेस अध्यक्ष वैभव भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
ये हैं कांग्रेस के वचन...
नगर में गोशाला का निर्माण, पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति के ल...










