विदिशा. नगरपालिका परिषद विदिशा के चुनाव में कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। विधायक शशांक भार्गव ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मीडिया के सामने यह वचन पत्र जारी किया। इसमें विदिशा नगर और नागरिकों के लिए कांग्रेस ने 27 वचन शामिल किए हैं। वचन पत्र में कांग्रेस ने नगर में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए चार मैरिज गार्डन, गायों के लिए नगर में ही गोशाला, युवाओं के लिए हर वार्ड के प्रमुख स्थानों और उद्यानों में वायफाय फ्री इंटरनेट सुविधा, जलापूर्ति के लिए पानी की नई टंकियों का निर्माण सहित कुछ करों में राहत का वचन दिया गया है। वचन पत्र जारी करते समय विधायक के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मेहताब सिंह, कमल सिलाकारी, मजीद खान, महेंद्र यादव, सुरेश मोतियानी तथा युवा कांग्रेस अध्यक्ष वैभव भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
ये हैं कांग्रेस के वचन…
नगर में गोशाला का निर्माण, पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए पानी की नई टंकियों का निर्माण, पिछले पांच साल में बढ़ाए गए संपत्तिकर और जल कर की वापसी, सीवेज लाइन कनेक्शन का चार्ज 3 हजार से घटाकर 1 हजार करने, दुकानों का किराया चार गुना की जगह आधा करने, गरीबों की समस्याओं के निराकरण के लिए एकल खिड़की व्यवस्था लागू करने का वचन है। इसी तरह युवाओं के लिए हर वार्ड के प्रमुख स्थानों और नगर के उद्यानों में वायफाय तथा फ्री इंटरनेट व्यवस्था, शहर के सभी सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास, मुख्य बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने, शहर की सड़कों की मरम्मत करने और सड़क विहीन बस्तियों मे नई सड़कें बनाने का भी वचन लिया गया है। इसके साथ ही शहर में आवारा कुत्तों, सुअरों की रोकथाम, हर वार्ड में हर माह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने, गुुमठी-ठेले वालों से तहबाजारी शुल्क 7 की जगह 4 रुपए लेने, नीमताल ओवरब्रिज से एक लेग माधव उद्यान तथा एक लेग गांधी प्रतिमा के पास बनाने और खरीफाटक ब्रिज के तीसरे लेग का काम जल्दी पूरा करने का वचन भी शामिल है। गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए शहर में चार शादी हॉल गार्डन बनाने, सभी नालों का निर्माण कर उन्हें ढंकने, हर वार्ड में चौकीदार रखने, सिटी हास्पिटल बनाने और नर्मदा के जल को बेतवा में लाने का प्रयास करने का वचन शामिल है।