विदिशा. लोकतंत्र के सबसे छोटे लेकिन बहुत अहम माने जाने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव के यज्ञ में पहली आहुति निर्विघ्न संपन्न हुई। लेकिन मतगणना के दौरान कुछ जगह खून खराबा हो गया। विदिशा के शेरपुर में सरपंची के दो प्रत्याशी पक्षों में जमकर पथराव, लाठी फरसे चले। शाम तक 12 से ज्यादा लोग जिला अस्पताल में पहुंच गए। बासौदा के मेवली में भी दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। बासौदा के ही रवरयाई में मतदान दल पर दबाव बनाने का मामला सामने आने पर पुलिस बल भेजा गया। पंचायत चुनाव के पहले चरण में विदिशा-गंजबासौदा ब्लॉक के 527 मतदान केंद्रों पर ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुछ केंद्रों पर तीन बजे के बाद भी मतदान होता रहा। मतदान के बाद अधिकांश केंद्रों पर मतगणना भी हो गई, जीत हार की घोषणा नहीं हुई, लेकिन अधिकांश पंचायतों मेंं प्रत्याशियों को अपनी जीत हार का पता चल गया। विदिशा-गंजबासौदा ब्लॉक में 72.25 प्रतिशत मतदान हुआ।
नेता तुम्हीं हो कल के…
अहमदपुर में ही अंबेडकर भवन के पास के मतदान केंद्र पर मतदाताओं को पर्ची देने वाले प्रत्याशियों के काउंटर पर दो बच्चे बैठे पर्ची बांट रहे थे। बरबस उन पर नजर चली गई। पूछा उनका नाम- एक ने बताया हेमंत जो दसवीं कक्षा का तो दूसरे ने बताया प्रत्यक्ष कुशवाह जो पांचवी कक्षा का छात्र था। दोनों ने बताया कि वे मतदाताओं के नाम सूची में देखकर उन्हें पर्ची बांट रहे हैं, इन बच्चों के पिता यहां से सरपंच पद के प्रत्याशी हैं। इस पर वहां मौजूद लोगों ने कहा कि नेतागिरी और सियासत के गुण ऐसे ही सीखते हैं लोग। आज बच्चे हैं, कल नेता बनेंगे।
मतगणना के दौरान शेरपुर में खून खराबा
विदिशा ब्लॉक के ग्राम शेरपुर में मौजूदा सरपंच हसीन खां के छोटे भाई जफर खां की पत्नी फरहीन सरपंच पद की प्रत्याशी थी। मतदान पूरा हो चुका था और मतगणना चल रही थी, इसी बीच फरहीन और प्रतिद्वंदी प्रत्याशी शाहबानो बी मौलाना मुजफ्फर के पक्षों में विवाद हो गया। इसमें दोनों पक्षोंं के करीब 12 लोग घायल हुए हैं। सरपंच हसीन खां का आरोप है कि मेरे भाई की बहू मतगणना में आगे चल रही थी, इसी दौरान मौलाना मुजफ्फर की ओर से लोगों ने लाठियों, फर्सों से हमला कर दिया। मतदान केंद्र पर पथराव किया, जिससे हमारे पक्ष के 7-8 लोग घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के फरीद खां का आरोप है कि मौजूदा सरपंच हसीन खां फर्जी वोट डलवा रहे थे। इसका विरोध करने पर हम लोगों पर पथराव किया। फरीद का कहना है कि शेरपुर का चुनाव रद्द हो ना चाहिए। वहां चुनाव होना ही नहीं चाहिए नहीं तो ये लोग हमें मार डालेंगे।