गंजबासौदा. प्राइवेट स्कूलों की महंगी पढ़ाई से परेशान अभिभावकों ने इस बार सीएम राइज स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराया है, यही कारण है कि इन स्कूलों में क्षमता से अधिक बच्चे दर्ज हो गए हैं, अभी एडमिशन होने में दो दिन का समय और भी बचा है, ऐसे में सभी बच्चों को स्कूल में बेहतर शिक्षा मिले और उन्हें बैठने में भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, इस कारण १ जुलाई से सीएम राइज स्कूल को दो पालियों में लगाया जाएगा।
मप्र शासन की शिक्षा विभाग के लिए गुणवत्त को लेकर तैयार महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल का जुलाई से संचालन करने में स्कूल प्रबंधन को अभी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपेक्षित छात्रों की संख्या से कहीं ज्यादा एडमीशन हो जाने के कारण स्कूल प्रशासन के सामने छात्रों को बिठाने की समस्या गहराने लगी है। वहीं शिक्षकों की कमी भी प्रबंधन के सामने समस्या होगी, जिसका समाधान करने के लिए प्रबंधन अतिथि शिक्षकों पर निर्भर रहेगा।
मालूम हो कि मप्र शासन द्वारा ब्लॉक स्तर पर सीएम राइज स्कूल खोलकर छात्रों के लिए गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अनुविभाग अन्तर्गत राजेन्द्र नगर हायर सैकण्डरी स्कूल का चयन किया गया है।
अभी तक अपेक्षा से ज्यादा एडमीशन हो चुके है और यह संख्या पिछले सालों की तुलना में दुगनी मानी जा रही है। जबकि अभी भी 30 जून तक एडमीशन प्रक्रिया चालू रखी जाएगी। इसके बाद स्कूल शुरू होने पर समस्याएं गहरा सकती है। जिसका सामना प्रबंधन को अभी से करना पड़ रहा है।
दो पाली में संचालित होगा सीएम राइज
गत वर्षो में राजेन्द्र नगर हायर सैकण्डरी स्कूल में लगभग तीन सौ छात्रों को अध्ययन कराया जाता था, लेकिन इस साल सीएम राइज स्कूल में उन्नति होने के कारण अभी तक लगभग छह सौ से ज्यादा छात्रों का एडमीशन हो चुका है, इसके कारण प्रबंधन के सामने सभी छात्रों को बिठाने की समस्या खड़ी हो रही है। इसके लिए प्रबंधन द्वारा सीएम राइज स्कूल को दो पालियों में संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग के आला अफसरों को प्रस्ताव बनाकर भेजेगा। अनुमति मिलने पर सीएम राइज स्कूल दो पालियों में संचालित हो सकेगा। अभी भी 30 जून तक एडमीशन ओपन है, इसके कारण छात्र संख्या ओर बढ़ सकती है। इस साल सीएम राइज स्कूल को शिक्षकों की कमी भी झेलना पड़ेगी।