HALALI DAME पहली बार दो सौ फीसदी भरा, अब गेट लगने से डूबने से बचेेंगे खेत
विदिशा. विदिशा और रायसेन जिले की जीवन रेखा के रूप में हलाली नदी पर स्थापित सम्राट अशोक सागर परियोजना हलाली बांध के नाम से जानी जाती है। यह पहला मौका है जब 50 साल के अपने इतिहास में हलाली बांध दो सौ फीसदी भरा है और इसकी वेस्ट वियर अक्टूबर में भी चल रही है। लेकिन अब इस बांध में किसानों को खेतों की फसलों को बचाने की मंशा से इसमें गेट लगाए जा रहे हैं, जिससे वेस्ट वियर से बहने वाले पानी को नियंत्रित किया जा सकेगा।
अब तक बिना गेट का था हलाली बांधहलाली बांध का निर्माण कुछ इस तरह हुआ था कि तय 1508 फीट के जल स्तर से अधिक पानी इस बांध में भरने पर अतिरिक्त पानी खुद ही वेस्ट वियर से निकल जाएगा। यही पानी जब पत्थरों के ऊपर से होते हुए नीचे गिरता है कि प्राकृतिक झरने का दृश्य सामने आता है। इस बांध में अब तक नहीं थे, इसलिए गेट खोलने-बंद करने की प्रक्रिया भी नहीं थी। लेकिन वेस्ट वियर से बहने वाले पानी के ...










