कुरवाई, विदिशा. जिले के सीएम राइज स्कूल के दो हिस्सों सहित कुल तीन सरकारी स्कूलों में मजारें बन गईं हैं और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सब पता होते हुए भी खामोश हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने सीएम राइज के हायर सेकंडरी और प्राथमिक सेक्शन सहित एक अन्य सरकारी स्कूल का निरीक्षण कर वहां मजारों को देखा। इतना ही नहीं इस स्कूल में स्कूल में वंदे मातरम नहीं होता, राष्ट्रगान केवल 15 अगस्त और 26 जनवरी को ही होता है। स्कूल में नमाज के लिए अलग कमरा बना लिया गया था। सब देखकर कानूनगो ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर आपत्ति की है। उन्होंने मजारनुमा बनाए गए चबूतरे को तोड़ने के आदेश दिए हैं।
फिरदौस को किया निलंबित
उधर लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा ने आदेश जारी कर कुरवाई के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जो अब सीएम राइज के नाम से जाना जाता है की प्राचार्य शायना फिरदौस को निलंबित कर दिया है। आयुक्त ने अपने आदेश में लिखा है कि फिरदाैस ने प्रभारी प्राचार्य रहते हुए इस स्कूल में फरवरी 2022 में संस्था की रिपेरिंग के दौरान परिसर में मजारनुमा चबूतरा अनाधिकृत रूप से बनवा दिया। कलेक्टर से इसकी जांच कराई गई तो शिकायत सही पाई गई। इस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। शायना फिरदौस वर्तमान में शासकीय उमावि पठारी में पदस्थ हैं।
जांच में सहयोग नहीं करते विभाग के अधिकारी
कानूनगो ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कुछ स्कूलों में अवैध निर्माण किया गया। निरीक्षण में स्कूल के प्राचार्य, स्टाफ और विद्यार्थियों से बात की है। जिसमें सामने आया कि जिला शिक्षा अधिकारी का रवैया उदासीन है। पूर्व सूचना के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी मौजूद जांच में सहयोग करने उपस्थित नहीं थे। ब्लॉक शिक्षाधिकारी को बार-बार बुलाने के बाद भी वे नहीं आए। फिलहाल स्कूल परिसर में चबूतरा तोड़ने के निर्देश दिए है। इस दौरान एसडीएम अंजली शाह, एसडीओपी ललित सिंह, टीआई बिजेन्द्र मर्सकोले, तहसीलदार यशवर्धनसिंह, प्राचार्य रश्मि कांत श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे। आयोग अध्यक्ष ने कुरवाई के शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल पठार और शासकीय प्राथमिक स्कूल बाजार का भी निरीक्षण किया और यहां सीमांकन के निर्देश दिए।