कड़कड़ाती ठंड में रातभर ट्रक के नीचे कीचड़ में फंसा रहा ड्रायवर
विदिशा. करारिया थाना इलाके में आक्सीजन सिलेंडर से भरा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. ट्रक सड़क के नीचे वाले नाले में पलट गया. हादसे में ट्रक का ड्रायवर ट्रक के नीचे आ गया और रात भर कीचड़ में ही फंसा रहा। इस दौरान उसने कई बार आवाज लगाकर राहगीरों से मदद भी मांगी लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।
सुबह पुलिस के बज्र वाहन चालक की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से ड्रायवर को सकुशल बाहर निकाला गया। इस दौरान कड़कड़ाती ठंड में वह 12 घंटे तक ट्रक के नीचे कीचड़ में दबा रहा जिससे उसकी हालत खराब हो गई है। ड्रायवर का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
टीआई अरूणा सिंह के अनुसार उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टर्स ने बताया कि अत्यधिक ठंड लग जाने के कारण उसकी स्थिति खराब हुई लेकिन अब स्थिर है. पुलिस ने बताया कि ड्रायवर ताराचंद पंथी बीना से भोपाल आ रहा था। ...