Tuesday, September 23

भागवत कथा सुनने रिश्तेदार के घर गया था पूरा परिवार, चोरों ने घर से उड़ाए 10 लाख

विदिशा. विदिशा के ढलकपुरा में चोरों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। चोरों ने ढलकपुरा में रहने वाले एक पटवारी के घर को अपना निशाना बनाया और वहां से करीब 15 तौले सोने के व आधा किलो चांदी के जेवरात के साथ ही अस्सी हजार नकदी सहित 10 लाख की बड़ी चोरी की। बताया जा रहा है कि पटवारी परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर भागवत कथा सुनने के लिए गढ़ाकोटा गए थे और उसी रात चोरों ने सूना घर पाकर घर पर हाथ साफ कर दिया।

पटवारी के घर 10 लाख की चोरी

जानकारी के मुताबिक ढलकपुरा के रहने वाले महेन्द्र सिंह रघुवंशी सौजना में पटवारी हैं। वो गढ़ाकोटा में अपने रिश्तेदार के घर हो रही भागवत कथा में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गए हुए थे रात उन्हें वहीं पर रुकना था और इसी रात को चोरों ने उनके घर को अपना निशाना बना डाला। सुबह जब पटवारी महेन्द्र सिंह को घर में चोरी होने की सूचना आसपड़ोस के लोगों से लगी तो वो परिवार को साथ लेकर भागते भागते वापस लौटे। महेन्द्र सिंह की पत्नी ने बताया कि घर के मुख्य द्वार का ताला नहीं तोड़ा गया। आशंका है कि पड़ोसी की छत से होते हुए चोर गैलरी में उतरे और वहां से जाली वाले गेट की सांकल हाथ डालकर खोलकर अंदर घुसे होंगे। वहां से किचिन का ताला तोड़ा और फिर बैडरूम में घुसे। बैडरूम में अलमारी को सरिए से तोड़ा गया। सरिया मौके पर पड़ा मिला है। अलमारी के अंदर के दो लॉकर तोड़े गए और उनमें रखे जेवरात और नकदी चुरा लिए गए।

भांजी के विवाह की थी तैयारी
महेंद्र की पत्नी ने बताया कि उनकी भांजी का विवाह होना है, उसकी तैयारी के लिए घर में जेवरात रखे थे। करीब 15 तौले सोने में दो चेन, एक भारी मंगलसूत्र, चार जोड़ी कानों के टॉप्स और चार-चार लेडिज तथा जेंटस अंगूठियों के साथ ही करीब आधा किलो चांदी के जेवरात चोरी हो गए। इसके साथ ही 80 हजार रुपए नकद भी चोरी चला गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है। वहीं दूसरी तरफ इतनी बड़ी चोरी से शहर में सनसनी फैली हुई है।