Tuesday, September 23

घर में घुसकर 18 साल की लड़की की गला रेतकर हत्या,सीढ़ियों पर मिली लाश

विदिशा. विदिशा के बासौदा में हुई सनसनीखेज वारदात से प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बासौदा में एक युवती की दिनदहाड़े घर में घुसकर बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवती का शव घर में सीढ़ियों पर खून से लथपथ हालत में मिला है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त युवती घर पर अकेली थी और इसी दौरान अज्ञात हमलावर घर में घुसे और उसे बेरहमी से मौत के घाट उतारकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

घर में घुसकर 18 साल की लड़की की हत्या

दिलदहला देने वाली ये सनसनीखेज वारदात बासौदा के लाल पठार इलाके की है जहां रहने वाली 18 साल की युवती जिसका कि नाम रचना कुशवाहा बताया जा रहा है कि दिन दहाड़े घर में घुसकर बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त रचना घर पर अकेली थी और उसके माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए थे। वारदात का पता उस वक्त चला जब रचना के माता-पिता वापस घर पहुंचे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब रचना ने दरवाजा नहीं खोला तो आसपड़ोस के लोगों की मदद से उन्होंने दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंचे तो बेटी की लाश देख उनके होश उड़ गए। जिसके बाद तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत
घर में घुसकर युवती की हत्या की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पो्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरु की। बाद में एसएफएल की टीम ने भी मौका-ए-वारदात का निरीक्षण कर सबूत जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है और हर कोई घटना को लेकर डरा हुआ है।