Tuesday, September 23

विदिशा की सडक़ों, पुल-पुलियों के लिए लोनिवि ने मांगे 24 करोड़

विदिशा. अगस्त माह में भारी बारिश से जिले में लोक निर्माण विभाग की सडक़ों, पुल-पुलियों को काफी नुकसान हुआ है। सडक़ें, पुल-पुलियां बह गईं हैं तो कई बहुत बुरे हाल में हैं। ऐसे में कई जगह आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हालांकि लोनिवि ने वैकल्पिक व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन वे नाकाफी हैं। ऐसे में इनके सुधार के लिए लोनिवि ने शासन को 24 करोड़ 50 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाकर कार्य की अनुमति मांगी है। कलेक्टर ने भी जिले की सडक़ों, पुल-पुलियों की विशेष मरम्मत के लिए प्रशासकीय अनुमति देने का आग्रह प्रशासन से किया है।

गौरतलब है कि जिले में अतिवृष्टि और लगातार बारिश से कई पुल-पुलियां बह गईं थीं, जबकि कई रास्ते ही बह गए थे। ऐसे में लोगों का आना-जाना ही प्रभावित नहीं हुआ था, बल्कि अब तक कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह सुलभ नहीं हो सका है। इसके बाद लोनिवि ने अनेक मार्गों पर वैकल्पिक व्यवस्था करके, चूरी, मलबा, गिट्टी, मुरम आदि डलवाकर आवागमन लायक बनाया है लेकिन वह स्थाई इंतजाम नहीं है। ऐसे में कई जगह फिर हादसे की आशंका बन सकती है। इसी बात को ध्यान मे ंरखते हुए क्षतिग्रस्त पुल, पुलियों और सडक़ों की विशेष मरम्मत तथा मजबूतीकरण कार्य प्रस्तावित है। लोनिवि ने हर सडक़ की मरम्मत के लिहाज से पूरी पड़ताल कर एस्टीमेट भी तैयार कर लिया है। जो शासन से स्वीकृति के लिए भेजा गया है। फिलहाल जिले में लोक निर्माण विभाग ने ऐसी 31 सडक़ों, पुल-पुलियों को चयनित किया है, जहां प्राथमिकता से काम कराना आवश्यक है।

कहां की सडक़ कितनी राशि में सुधरेगी

मानौरा-धौखेड़ा मार्ग 101.52 लाख

हाटखेड़ा से क्वेटा मार्ग 27.87 लाख

रंगई मंदिर से सुआखेड़ी सौंठिया मार्ग 266.81 लाख

मूंडरा गणेशपुर भदारबड़ा गांव से एनएच तक123.14 लाख

विदिशा से करैयाखेडा, मदनखेड़ी, भौंरिया 14.90 लाख

धामनोद से दासीपुर, मदनई, पचपेडिय़ा मार्ग 26.66 लाख

ठर्र-रमगढ़ा मार्ग 20.69 लाख

सौंठिया से अहमदपुर वाया परसौरा मार्गं 18.94 लाख

कांकरखेड़ी से बरखेड़ा करैया से बनियाखेड़ी

एवं टीलाखेडी से अहमपुर स्कूल तक मार्ग 82.23 लाखझिरनिया सुल्तानपुर मार्ग से बनियाखेड़ा मार्ग 21.28 लाख

करैया, झिरनिया सौंथर, अंडिया, सौंथर मार्ग 142.55 लाख

विदिशा बैरसिया मार्ग से बागरी जंबार मार्ग 155.99 लाख

पैरवारा पहुंच मार्ग 69.93 लाखविदिशा=टीलाखेड़ी, बराखेड़ा, देवराजपुर मार्ग 73.06 लाख

एनएच 86 से डाबर पहुंच मार्ग 119.39 लाख

सुमेर से हथियाखेड़ी, अटारीखेजड़ा मार्ग 174.12 लाख

छीरखेड़ा पहुंच मार्ग 112.31 लाख

मढिया धामनोद से बर्री बागरोद मार्ग 178.38 लाखगुरारिया पहुंच मार्ग 39.49 लाख

देवखजूरी भैरोबाग पिपलधार मार्ग 29.26 लाख

शेरपुर रुसल्ली मार्ग 86.28 लाख

सोमवारा चम्पाखेड़ी मार्ग 66.08 लाख

इमलावदा से आटासेमर मार्ग-पुलिया 46.42 लाख

सनई से दानखेड़ी मार्ग 142.60 लाखकुरवाई-भौंरासा क्रासिंग से रूसिया किरवाया 48.46 लाख

कुरवाई-बरुअल कैथोरा, नाही 22.47 लाख

अथाईखेड़ा-शहिस्ताबाद मार्ग 15.37 लाख

दुरंग, धमऊखेड़ी, आमखेड़ा मार्ग 15.45 लाख

पिपलियाहाट, बामनखेड़ी, खिरियादांगी मार्ग 16.02 लाख

आनंदपुर से जावती पहुंच मार्ग 151.59 लाखमहावन-भटोली मार्ग 45.44 लाख

वर्जन….

जिले में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ था। सड़कें-पुल-पुलियों की हालत भी बहुत खराब हुई है। लोगों की असुविधा देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था कर रास्तों को आने-जाने के लायक बना दिया गया है। फिर भी काफी काम की जरूरत है। पत्र लिखकर विशेष मरम्मत के लिए स्वीकृति मांगी है।

-उमाशंकर भार्गव, कलेक्टर विदिशा