नवजात शिशुओं का जीवन बचाने 40 स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित चिकित्सकों ने सीखे गुर
विदिशा। नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में कमी लाने एवं बीमारियों से बचाने के लिए जिला अस्पताल की एनआरसी में जिले के 40 स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत चिकित्सकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसमें भोपाल के दो मेडिकल कॉलेज सहित जिला अस्पताल के विषय विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन भारतीय शिशु अकैडमी शाखा द्वारा किया गया।
शाखा अध्यक्ष डॉ. एमके जैन ने बताया कि नवजात शिशुओं की असामयिक होने वाली मौतों को बचाने के लिए शिशु जन्म के समय और जन्म के पश्चात सेवाओं में शामिल रहने वाले चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों को बुनियादी शिशु पुनर्जीवन हेतु गहन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में पीपल्स मेडिकल कॉलेज के डॉ. दिनेश मेकले एवं ऐलन मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर स्वेता आनंद तथा स्थानीय मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर नीति अग्रवाल , डॉ. प्रियाशा त्रिपाठी और ज़िला अस्पताल विदिशा से डॉक्ट...