नर्मदापुरम. विदिशा के पास एनएच 86 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां नर्मदापुरम से गई एक बस बेकाबू हो गई और लोगों को रौंदते चली गई. बेकाबू बस की चपेट में आए दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. बेकाबू बस के कारण हुए हादसे से मौके पर हाहाकार मच गया. बताया जा रहा है कि बस नर्मदापुरम से बारात लेकर आई थी.
विदिशा व सागर के बीच शुक्रवार को यह भीषण हादसा हुआ. यहां एनएच 86 पर बारातियों से भरी एक बस रास्ते में आए लोगों को रौंदते चली गई. बताया जा रहा है कि बस में एक बाइक जा घुसी थी जिससे वह अनियंत्रित हो गई. बाइक बस के नीचे बुरी तरह फंस गई थी। इससे बस बेकाबू हुई और उसका टायर भी फट गया। इससे ड्राइवर घबरा उठा. उसने बस की रफ्तार बढ़ा दी लेकिन बस एक मकान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस ने बताया कि बस नर्मदापुरम जिले के डोलरिया से बारात लेकर बीना गई थी और लौटकर डोलरिया जा रही थी. एनएच पर चक्क-पाटनी मोड़ पर बस में एक बाइक जा घुसी। इससे बस बेकाबू हुई और उसका टायर फट गया। घबराए ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ाई तो बस पास ही एक मकान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस के नीचे बाइक बुरी तरह फंस गई थी। उस पर सवार पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे में बाइक पर सवार 50 वर्षीय उधम सिंह और 20 वर्षीय पुत्र रवि अहिरवार कुछ दूर तक घिसटते चले गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए हैं।