Friday, September 26

यातायात नियमों की शपथ दिलाई, रैली निकालीकलेक्टर, एसपी ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

विदिशा। यातायात नियमों का पालन कराने बुधवार को विवेकानंद चौराहे पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर कलेक्टर एवं एसपी ने यातायात नियमों की शपथ दिलाई एवं जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं पुलिस ने वाहन रैली निकाली।इस रैली में पुलिस कर्मचारी हेलमेट लगाए और यातायात नियमों के संदेशों की तख्तियां लिए शामिल रहे। तख्तियों में हेलमेट हो सिर पर सुरक्षित पहुंचे घर पर, वाहन धीमे चलाएं अपना कीमती जीवन बचाएं, नशा कर वाहन चलाएं आदि संदेश लिखे हुए थे। यह रैली विवेकानंद चौराहा से शुरू होकर रामलीला तिराहा, बजरिया, बड़ा बाजार, तिलक चौक, माधवगंज होते हुए पुराना अस्पताल भवन नगरपालिका कार्यालय के सामने समाप्त हुई।

विभिन्न गतिविधियां एवं चालानी कार्रवाई भी होगी
यातायात प्रभारी आशीष राय ने बताया कि इस सप्ताह के तहत 17 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियां होंगी। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रेडियम पट़टी लगाई जाएगी। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी जाएगी। वहीं शहर के विभिन्न तिराहे, चौराहों व प्रमुख मार्गों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।

इधर नियमों को दिखाया ठेंगा

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जहां नियमों का पालन कराने का संदेश देने रैली निकाली जा रही थी वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए भी कई वाहन चालक देखे गए। एक चालक बच्चे को हेलमेट पहनाकर दोपहिया वाहन पर चार सवारी लिए सड़कों से गुजरा तो वहीं अधिकांश वाहन बिना हेलमेट के वाहन चलाते रहे।