
विभिन्न गतिविधियां एवं चालानी कार्रवाई भी होगी
यातायात प्रभारी आशीष राय ने बताया कि इस सप्ताह के तहत 17 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियां होंगी। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रेडियम पट़टी लगाई जाएगी। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी जाएगी। वहीं शहर के विभिन्न तिराहे, चौराहों व प्रमुख मार्गों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।
इधर नियमों को दिखाया ठेंगा
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जहां नियमों का पालन कराने का संदेश देने रैली निकाली जा रही थी वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए भी कई वाहन चालक देखे गए। एक चालक बच्चे को हेलमेट पहनाकर दोपहिया वाहन पर चार सवारी लिए सड़कों से गुजरा तो वहीं अधिकांश वाहन बिना हेलमेट के वाहन चलाते रहे।