Tuesday, September 23

दो रेलवे कर्मचारियों की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत, जीआरपी ने शुरू की जांच

मध्यप्रदेश में विदिशा जिले के गंजबासौदा रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक ट्रेन हादसे में घटनास्थल पर ही दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई। बताया जाता है कि बीना से भोपाल की ओर मेमो ट्रेन जा रही थी। इसी समय रेलवे पटरी पर काम करने वाले दोजीलाल (56) और मुन्नालाल (50) ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसके चलते ट्रेन दोनों को रौंदते हुए निकल गई और घटनास्थल पर ही इनकी मौत हो गई। सीनियर रेलवे सेक्शन ऑफीसर के अनुसर सिग्नल लॉक होने पर हम वर्क करते नहीं हैं। इसकी घटना की जांच की जा रही है।

पटरी पर काम करते समय हुआ हादसा
बताते चलें कि, रेलवे के दो कर्मचारी गंज बासौदा रेलवे स्टेशन के आसपास पटरी पर काम कर रहे थे। इसी दौरान बीना से भोपाल की ओर आ रही मेमो ट्रेन की चपेट में आने से दोनों कर्मचारियों की मौत हो गई। विदिशा जीआरपी थाने से मिली जानकारी के अनुसार घटना करीब 12 बजे की है।

इस समय 900 नंबर खंबा पर गिरीसिंग का कार्य किया जा रहा था। इसमें दोजीलाल और मुन्नालाल काम कर रहे थे। माना जा रहा है कि हॉर्न न सुनाई देने की वजह से यह हादसा हुआ। सीनियर सेक्शन ऑफिसर रेलवे जीएल कीर ने बताया की सिग्नल लॉक होने पर हम वर्क करते नही हैं, ऐसे में अब इस घटना की जांच की जा रही है कि यह कैसे हादसा हुआ।

रेलवे हादसा: फाटक तोड़ ट्राला ट्रैक पर घुसा
वहीं अब कुछ समय पहले ही एक अन्य मामले में झाबुआ जिले के बामनिया में स्थिति दिल्ली मुंबई बड़ी रेल लाइन की रेलवे ट्रैक पर बने, रेलवे फाटक को तोड़ते हुए एक ट्राला ट्रैक पर जा घुसा था। इसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। यहां दुर्घटना के बाद के मृतक के स्वजनों व लोगों की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई थी। साथ ही लोगों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर धरना देना शुरु कर दिया था। यहां मौजूद लोगों की मांग थी कि मृतक के स्वजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए। इसके बाद काफी समझाइश के बाद धरना खत्म हुआ, वहीं इस दौरान दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक 4 घंटे तक प्रभावित रहा था।