Wednesday, September 24

खेत में जा पहुंचा 12 फीट लंबा मगरमच्छ, पकडकऱ हलाली में छोड़ा

विदिशा. नजदीकी गांव पीपरहूंठा के एक खेत में 12 फीट लंबा मगरमच्छ देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। वन विभाग को तत्काल सूचना दी गई, तब तक कुछ साहसी युवाओं ने मगरमच्छ के गले में रस्सी का फंदा डालकर उसे बांधे रखा। बाद में वन विभाग और सर्प विशेषज्ञ फिरोज खान के पहुंचने पर मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा गया और उसे शुक्रवार को हलाली नदी में छोड़ दिया गया।

गुरूवार को पीपरहूंठा गांव के एक खेत में ग्रामीणों को मगरमच्छ दिखाई देते ही पूरे गांव में यह खबर तेजी से फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत में मगर को देखने के लिए एकत्रित होने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि पास ही नदी बहती है, जिसमें से निकलकर मगरमच्छ खेत में आ पहुंचा। वन विभाग को खबर दी गई। लेकिन जब तक वन विभाग की टीम आए तब तक मगरमच्छ भाग न जाए इस डर से गांव के युवाओं ने उसके गले में रस्सी का फंदा बांधकर उसे रोके रखा। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और सर्प विशेषज्ञ फिरोज खान पीपरहूंठा पहुंचे और करीब दो घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकडकऱ काबू में किया। रेस्क्यू पूरा होते ही वन विभाग के वाहन मे ंरखकर मगरमच्छ को विदिशा लाया गया। अगले दिन शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मगरमच्छ को हलाली बांध में छोड़ दिया गया। हलाली में मगरमच्छ को छोडऩे का काम भी फिरोज खान के सहयोग से ही हुआ।

एक बार बारिश के दौरान भी मगरमच्छ की मौजूदगी की सूचना मिली थी, लेकिन तब पानी अधिक होने से मगरमच्छ पानी में चला गया था। अब पानी कम हुआ तो फिर दिखाई दिया और खेत में ही आ गया था। उसे सुरक्षित पकड़वाकर हलाली में छोड़ दिया गया है।