Saturday, September 27

लाड़ली लक्ष्मी का नाम सुधरवाने गुल्लक लेकर पहुंचा मजदूर

विदिशा। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कई पीडि़त लोग पहुंचे। इसमें एक मजदूर गुल्लक लेकर पहुंचा। ग्राम हैदरगढ़ निवासी जसमनसिंह कुशवाह का कहना है कि उसकी पुत्री को लाड़ली लक्ष्मी का प्रमाण पत्र मिला पर उसका नाम पलक कुशवाह के स्थान पर आरोशी कुशवाह लिख दिया गया और यह नाम सुधरवाने के लिए वह चार-पांच माह से परेशान हो रहा है। नाम सुधार के लिए उससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने रुपए भी लिए पर नाम परिवर्तन नहीं हुआ। सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत की लेकिन समस्या का हल नहीं निकला ऐसे में वह कार्यालयों में भटक रहा और मजदूरी भी नहीं कर पर रहा। इसलिए बेटी की गुल्लक लेकर आया हूं इसमें कितने पैसे मुझे नहीं मालूम। यह गुल्लक देकर समस्या का हल कराने आया था। उसने बताया कि जनसुनवाई में गुल्लक देना चाहा लेकिन अधिकारियों ने नहीं ली और समस्या शीघ्र हल करने के लिए आश्वासन दिया है। —————–

महिला ने दिया आवेदन, घर को कब्जे से मुक्त कराएं
सतपाड़ा हाट निवासी काशीबाई ने जनसुनवाई में आवेदन देकर उसके घर को कब्जा से मुक्त कराने की मांग की। उसका कहना है कि उसके सात बच्चे हैं और मेरे घर पर परिजनों ने कब्जा कर रखा है। तहसील से भी आदेश हो चुके पर घर को खाली नहीं कराया जा रहा है। वह परेशान है और कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही।

बाढ़ में हुए नुकसान का अब तक मुआवजा नहीं

वहीं नटेरन तहसील के नरखेड़ा घाट निवासी रघुवीरसिंह अहिरवार ने जनसुनवाई में आवेदन दिया है। उसका कहना है कि बारिश के दौरान उसका पूरा घर गिर गया था। घर में रखा अनाज, गृहस्थी का सारा सामान खराब हो गया था, लेकिन सभी को मुआवजा मिला पर उसे अब तक मुआवजा राशि नहीं मिली। पिछले माह भी जनसुनवाई में आवेदन दिया पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस तरह जनसुनवाई में कई पीडि़त आए और समस्या के निराकरण के लिए लिए आवेदन दिए। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।