
महिला ने दिया आवेदन, घर को कब्जे से मुक्त कराएं
सतपाड़ा हाट निवासी काशीबाई ने जनसुनवाई में आवेदन देकर उसके घर को कब्जा से मुक्त कराने की मांग की। उसका कहना है कि उसके सात बच्चे हैं और मेरे घर पर परिजनों ने कब्जा कर रखा है। तहसील से भी आदेश हो चुके पर घर को खाली नहीं कराया जा रहा है। वह परेशान है और कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही।
बाढ़ में हुए नुकसान का अब तक मुआवजा नहीं
वहीं नटेरन तहसील के नरखेड़ा घाट निवासी रघुवीरसिंह अहिरवार ने जनसुनवाई में आवेदन दिया है। उसका कहना है कि बारिश के दौरान उसका पूरा घर गिर गया था। घर में रखा अनाज, गृहस्थी का सारा सामान खराब हो गया था, लेकिन सभी को मुआवजा मिला पर उसे अब तक मुआवजा राशि नहीं मिली। पिछले माह भी जनसुनवाई में आवेदन दिया पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस तरह जनसुनवाई में कई पीडि़त आए और समस्या के निराकरण के लिए लिए आवेदन दिए। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।