Wednesday, October 29

गंजबासौदा

संयुक्त मोर्चा की हड़ताल 6वें दिन भी जारी:सरकार की सद् बुद्धि के लिए पहले किया यज्ञ फिर सुंदरकांड का पाठ
गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान

संयुक्त मोर्चा की हड़ताल 6वें दिन भी जारी:सरकार की सद् बुद्धि के लिए पहले किया यज्ञ फिर सुंदरकांड का पाठ

जनपद पंचायत कार्यालय में मंगलवार को कर्मचारियों ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चल रहे इन कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए जहां हवन में आहूति दीं, वहीं सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया। जिले भर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत कार्यरत सभी कर्मचारी पिछले 22 जुलाई से हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों की इस हड़ताल से जिले भर में काम-काज ठप पड़ा हुआ है। यह हड़ताल जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा द्वारा की जा रही है। संयुक्त मोर्चा जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक अपना आंदोलन जारी रखने के मूड में हैं। संयुक्त मोर्चा से जुड़े 17 संगठनों के अधिकारी-कर्मचारी अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर एक साथ हड़ताल पर हैं। पिछले कई वर्षों से लगातार मांग उठाने के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो संयु...
अफसरों ने किया बेतवा पुल का निरीक्षण:सड़क मिली छलनी, पुल पर जगह-जगह दिखे गड्ढे
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय

अफसरों ने किया बेतवा पुल का निरीक्षण:सड़क मिली छलनी, पुल पर जगह-जगह दिखे गड्ढे

शहर में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का सोमवार को पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी और नपा के अधिकारियों ने एक साथ दौरा किया। अफसरों को बेतवा के पुल की एप्रोच रोड की हालत सबसे ज्यादा खराब नजर आई। पुल पर जगह जगह गड्ढे उभरे दिखाई दिए। इन अफसरों ने संयुक्त रूप से सड़कों का जायजा लेकर कुछ सड़कों की तत्काल मरम्मत कराए जाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई। एमपीआरडीसी के अधिकारी जनरल मैनेजर ने बेतवा और बैस नदी के पुल को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त सड़क का मुआयना करने के बाद सड़क मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश दिए। सोमवार की शाम को गड्ढे भरने का काम भी शुरू हो गया था।...
42640 को लगाए जाना थे टीके, 31518 ही पहुंचे:लक्ष्य से 26% कम लगे टीके सबसे ज्यादा 86% कुरवाई में
कहानी, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, सिरोंज, हैल्थ

42640 को लगाए जाना थे टीके, 31518 ही पहुंचे:लक्ष्य से 26% कम लगे टीके सबसे ज्यादा 86% कुरवाई में

जिले में सभी ब्लाकों में बनाए गए केंद्रों पर लोगों को कोविशील्ड और को-वैक्सीन वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया गया। करीब 42640 को टीके लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें से कुल 31518 लोगों को ही टीके लग सके। केंद्रों पर लाइन में लगे लोग जहां खुद सोशल डिस्टेंस की अनदेखी कर रहे थे। विदिशा शहर के पुराने जिला अस्पताल में 500 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें दोपहर करीब 2 बजे तक यहां सिर्फ 200 को ही टीके लगाए जा सके थे। जबकि इस दौरान केंद्र पर महज 40 से 50 लोग ही लाइन में खड़े हुए थे। जिले में कुल 74 फीसदी लोगों को ही टीके लगाए जा सके। इसमें सबसे कम 58 फीसदी टीकाकरण नटेरन ब्लाक में हुआ। जबकि सबसे ज्यादा 86 फीसदी टीकाकरण कुरवाई में हुआ। कितने लोगों को लगे टीकेब्लाक लक्ष्य लगे टीकेसिरोंज 8430 5578विदिशा 9280 7293बासौदा 6040 4741नटेरन 3770 2100ग्यारसपुर 5930 4400लटेरी 3090 2048कुरवा...
जांच के बाद:145 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस आवंटित जमीन से अधिक पर किया कब्जा
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय

जांच के बाद:145 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस आवंटित जमीन से अधिक पर किया कब्जा

बर्री घाट बेतवा मार्ग के दोनों तरफ की 50-50 फीट की जगह भी नहीं छोड़ी जांच के बाद बर्री घाट बेतवा मार्ग के दोनों और अतिक्रमण में बने 145 मकान मालिकों को नपा द्वारा नोटिस जारी किए गए। इन सभी से अपने मकान स्वामित्व के कागज प्रस्तुत करने को कहा गया है। यह सभी मकान सड़क की भूमि पर बने हुए हैं। राजेंद्र नगर से गुरोद तक टू-लेन सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। यह सड़क लोक निर्माण विभाग ने डेढ़ साल पहले रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन को हस्तांतरित कर दी। इसके निर्माण की प्रक्रिया गतिशील है। सड़क के मध्य से दोनों और 50-50 फीट जमीन सड़क के लिए आरक्षित है लेकिन सड़क की भूमि पर लोगों ने कब्जा करने के बाद मकान का निर्माण कर लिया। मकान निर्माण के लिए नपा से अनुमति भी नहीं ली गई। वार्ड क्रमांक 20 में राजेंद्र नगर से वेयर हाउस तक सड़क किनारे 27 साल पहले जिन लोगों को 450 और 600 वर्ग फीट के आवासीय पट्टे दिए गए थे।...
विदिशा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बदला:गंजबासौदा से पूर्व विधायक रहे निशंक जैन को सौंपी जिम्मेदारी; कमलनाथ खेमे के हैं जैन
गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय

विदिशा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बदला:गंजबासौदा से पूर्व विधायक रहे निशंक जैन को सौंपी जिम्मेदारी; कमलनाथ खेमे के हैं जैन

प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को तीन जिलों में नए जिलाध्यक्षों को नियुक्ति दी है। विदिशा में पूर्व विधायक व कमलनाथ खेमे के नेता निशंक जैन को जिम्मेदारी दी गई है। बीते विस चुनाव में राहुल गांधी व कमलनाथ निशंक जैन के समर्थन में सभा की थी। लेकिन वे भाजपा की लीला जैन से चुनाव हार गए थे। वे छात्र राजनीति से जुड़े होने के साथ तेज तर्रार व जमीनी नेता माने जाते है। वर्षों बाद भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने वाले विदिशा विधायक शशांक भार्गव के खेमे से उनकी पसंद से 21 मई 2020 को कमल सिलाकारी जिलाध्यक्ष बनाए गए थे। लेकिन बाद में कमल सिलाकारी के नेतृत्व में शशांक भार्गव विरोधी एक साथ आ गए थे। विधायक होने के चलते कमलनाथ से सीधे जुड़े विधायक शशांक भार्गव कमल सिलाकारी की जगह अपने किसी व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनवाने की जुगत में थे। विधायक से मनमुटाव के चलते पूर्व में कमल सिलाकारी ने अपना इस्तीफा दिया था। जिसके...
लाल पठार के कुआं बनने की कहानी:महागौर में कुआं खोदते समय ब्लाॅस्टिंग से तोड़ी थी चट्टान, निर्माण के बाद 2 साल की थी गारंटी
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय

लाल पठार के कुआं बनने की कहानी:महागौर में कुआं खोदते समय ब्लाॅस्टिंग से तोड़ी थी चट्टान, निर्माण के बाद 2 साल की थी गारंटी

13 साल पहले 1 लाख 92 हजार की राशि की थी खर्च मैंने लाल पठार पर ग्राम पंचायत महागौर की सीमा में 13 साल पहले पीएचई के लिए 1 लाख 92 हजार की लागत से कुएं का निर्माण किया था। इसकी 2 साल की गारंटी थी। कुएं से स्वरूप नगर की बस्ती में जल सप्लाई के लिए 1 लाख 36 हजार की लागत से पाइप लाइन बिछाई गई थी जबकि महागौर बस्ती के लिए 85 हजार रुपए की लागत से अलग पाइप लाइन जल सप्लाई के लिए बिछाई थी। यह बात कुएं की खुदाई करने वाले ठेकेदार छोटेलाल रघुवंशी ने कही। ठेकेदार ने बताया कि उसने कुएं का निर्माण पेयजल योजना के लिए पीएचई विभाग के अधिकारियों की देखरेख में उन्हीं की डिजाइन के आधार पर किया था। निर्माण के लिए 30 फीट खुदाई की गई थी। नीचे पत्थर आने पर ब्लास्टिंग से पत्थर थोड़ा था। रिटायर्ड पीएचई एसडीओ गौरीशंकर मेहता ने बताया यदि 20 फीट चौड़े कुएं के फर्श पर एक साथ 50-60 लोग चढ़ जाएं और लोहे के गार्डर 2 इंच...
लाल पठार (मौत का कुआं):11 लोगों की मौत के साथ कुएं का अस्तित्व खत्म, अब तय करेंगे स्मारक बने या उद्यान
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय

लाल पठार (मौत का कुआं):11 लोगों की मौत के साथ कुएं का अस्तित्व खत्म, अब तय करेंगे स्मारक बने या उद्यान

लाल पठार में जिस कुएं ने 11 लोगों की जान ली अब उसका समतली करण कर प्रशासन ने अस्तित्व ही समाप्त कर दिया। इस काम में 2 पोकलेन और 2 जेसीबी की मदद ली। सोमवार सुबह 7.15 बजे से पुलिस -प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में शुरू काम करीब 11 घंटे बाद शाम 6 बजे पूरा हो सका । इस मौके पर तहसीलदार यशवर्धनसिंह और नायब तहसीलदार दोजीराम और पटवारी मौजूद रहे। अब इस जगह पर सार्वजनिक उपयोग के लिए स्मारक बनाया जाए या फिर पार्क, इसे तय किया जाना है। 16 जुलाई को हादसा होने के अगले दिन सुरक्षा की दृष्टि प्रशासन ने बैरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया था। चारों तरफ पुलिस तैनात था। अब बैरिकेट्स हटा लिए जाएंगे। कमिश्नर रविंद्र कियावत ने बस्ती का विकास प्लान शहरी माप दंड के आधार पर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इससे दो साल बाद इस बस्ती के नगर पालिका सीमा में सम्मिलित होने के बाद विकास के लिए फिर से धन राशि की आवश्यकता न पड़े। ...
कलेक्टोरेट में बैठक:11 लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन- बस्ती में दो बोर कराए, प्रशासन जुटा रहा है सुविधाएं
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय

कलेक्टोरेट में बैठक:11 लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन- बस्ती में दो बोर कराए, प्रशासन जुटा रहा है सुविधाएं

बदहाली और अव्यवस्थाओं से जूझ रहे ग्रामीणों को सुविधाएं देने हुई अफसरों की बैठक गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र में 11 लोगों की मौत के बाद प्रशासन जागा है। रविवार को बस्ती के रहवासियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने दो बोर कराए। अब इन बोर की मदद से रहवासियों को पानी उपलब्ध हो सकेगा। वहीं रविवार को मृतकों के परिजनों को चेक दिए गए। इसके अलावा रविवार को कलेक्टोरेट में बैठक हुई। लाल पठार में हुए कुआं हादसे से शासन-प्रशासन में खलबली मची हुई है। असुविधाओं और समस्याओं के बीच बसर कर रहे बासौदा के लाल पठार क्षेत्र व आसपास के ग्रामीणों के लिए अब तमाम सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। इन गांवों में किए जाने वाले विकास कार्य को लेकर रविवार को भी अवकाश के दिन भोपाल संभाग के कमिश्नर कवीन्द्र कियावत ने विदिशा आकर जिले के तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक रखी। बैठक में कमिश्नर कियावत ने जिले के अधिकारिय...
लोग जंगल में हो रहे थे एकत्रित:मुरवास लटेरी जैसे हालात न बनें, इसलिए बिना इजाजत जंगल में प्रवेश करने से रोका
इतिहास की गाथा, कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, विदिशा

लोग जंगल में हो रहे थे एकत्रित:मुरवास लटेरी जैसे हालात न बनें, इसलिए बिना इजाजत जंगल में प्रवेश करने से रोका

दो दिन से चल रहे कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में लोग जंगल में हो रहे थे एकत्रित मुरवास लटेरी जैसी घटनाएं न हों, इसके चलते प्रशासन ने त्योंदा तहसील अंतर्गत ग्राम कोहना के जंगल में दो दिन से चल रहे कार्यक्रम पर रोक लगा दी। बिना इजाजत जंगल में प्रवेश न करने की हिदायत भी दी। ग्रामीणों ने शिकायत की थी दो दिन से मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी तादाद में एकत्रित हो रहे हैं। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। जो लोग एकत्रित हो रहे थे, उनको समझाइश दी। साथ ही दो टूक शब्दों में कह दिया कि यदि कोई कार्यक्रम करना है तो ईदगाह, मस्जिद या घर पर ही करें। जंगल या सार्वजनिक स्थान पर नहीं। इसके लिए पहले स्वीकृति लें। जबकि एकत्रित होने वाले लोगों का कहना था बारिश के लिए दुआ मांगने एकत्रित हो रहे हैं। इनमें आसपास के गांव के अतिरिक्त बाहर के भी लोग शामिल थे। शिकायत मिलने के बाद जंगल मैं प्रवेश पर रोक लगा दी ह...
प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला कहा-बढ़ती चोरी को रोकें:रात्रि गश्त न होने के कारण चोरियां बढ़ती ही जा रही हैं
अपराध जगत, कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, हादसा

प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला कहा-बढ़ती चोरी को रोकें:रात्रि गश्त न होने के कारण चोरियां बढ़ती ही जा रही हैं

एक दिन पहले नगर में मेन रोड की दुकानों पर एक साथ चार दुकानों के ताले तोड़कर चोरी एवं इसके 5 दिवस पूर्व त्योंदा रोड स्थित एक दुकान पर हुई। चोरियों की घटना को लेकर व्यापार महासंघ बासौदा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से भेंट की नगर की तमाम समस्याओं से अवगत कराया। इसमें रात्रि गश्त न होने के कारण चोरियां बढ़ती ही जा रही हैं । व्यापारी व आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। थाने में नागरिकों को अपनी एफ आई आर दर्ज कराने के लिए भी इंतजार करना पड़ता है। उक्त समस्याओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने तत्काल थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त बढ़ाए जाने का कहा था। लेकिन इसके बावजूद भी रात में फिर से नगर के तिरंगा चौक पर रात्रि में तीन दुकानों सहित एक एटीएम मैं भी चोरों ने तोड़फोड़ की उक्त घटनाओं से नगर के व्यापारियों में भारी आक्रोश है। शीघ्र ही घटनाओं पर रोक लगाई जाए एवं उक्त चोरियों...