Wednesday, September 24

42640 को लगाए जाना थे टीके, 31518 ही पहुंचे:लक्ष्य से 26% कम लगे टीके सबसे ज्यादा 86% कुरवाई में

जिले में सभी ब्लाकों में बनाए गए केंद्रों पर लोगों को कोविशील्ड और को-वैक्सीन वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया गया। करीब 42640 को टीके लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें से कुल 31518 लोगों को ही टीके लग सके।

केंद्रों पर लाइन में लगे लोग जहां खुद सोशल डिस्टेंस की अनदेखी कर रहे थे। विदिशा शहर के पुराने जिला अस्पताल में 500 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें दोपहर करीब 2 बजे तक यहां सिर्फ 200 को ही टीके लगाए जा सके थे। जबकि इस दौरान केंद्र पर महज 40 से 50 लोग ही लाइन में खड़े हुए थे। जिले में कुल 74 फीसदी लोगों को ही टीके लगाए जा सके। इसमें सबसे कम 58 फीसदी टीकाकरण नटेरन ब्लाक में हुआ। जबकि सबसे ज्यादा 86 फीसदी टीकाकरण कुरवाई में हुआ।

कितने लोगों को लगे टीके
ब्लाक लक्ष्य लगे टीके

सिरोंज 8430 5578
विदिशा 9280 7293
बासौदा 6040 4741
नटेरन 3770 2100
ग्यारसपुर 5930 4400
लटेरी 3090 2048
कुरवाई 6100 5250