
शहर में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का सोमवार को पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी और नपा के अधिकारियों ने एक साथ दौरा किया। अफसरों को बेतवा के पुल की एप्रोच रोड की हालत सबसे ज्यादा खराब नजर आई। पुल पर जगह जगह गड्ढे उभरे दिखाई दिए। इन अफसरों ने संयुक्त रूप से सड़कों का जायजा लेकर कुछ सड़कों की तत्काल मरम्मत कराए जाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई।
एमपीआरडीसी के अधिकारी जनरल मैनेजर ने बेतवा और बैस नदी के पुल को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त सड़क का मुआयना करने के बाद सड़क मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश दिए। सोमवार की शाम को गड्ढे भरने का काम भी शुरू हो गया था।