Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
भोपाल–फैक्ट्री में बनी रेत 50% तक सस्ती, 9% ज्यादा मजबूत
भोपाल. प्राकृतिक रेत की लगातार बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए सरकार ने फैक्ट्री में बनी रेत (क्रश्ड स्टोन सैंड) का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। यह रेत नदियों से निकलने वाली रेत की मौजूदा कीमत मुकाबले करीब 50 फीसदी तक सस्ती है। यही नहीं, इस रेत से बना कांक्रीट आम रेत की तुलना में नौ फीसदी तक ज्यादा मजबूत होता है। इससे नदियों से रेत उत्खनन पर लगाई गई रोक से निपटने का नया विकल्प मिल गया है। अहम बात ये है कि अब घरों के निर्माण के लिए भी यह रेत आसानी से मिल सकेगी।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले से सरकारी निर्माण कार्य न रुके, इसके लिए बीती आठ सितंबर को नया आदेश जारी किया। इसके तहत ठेकेदार सरकारी प्रोजेक्ट में क्रश्ड स्टोन सेंड का इस्तेमाल करेंगे। हालांकि, वे इसके लिए अलग से कोई राशि नहीं लेंगे। यानी उन्हें मौजूदा कीमत पर ह...









