
ऑप्शन फेसबुक का और चर्चा ट्विटर पर। सोशल मीडिया पर अब यही तो हो रहा है। चीजें खुलकर पसंद की जा रही हैं, तो नापसंदगी जाहिर करने में भी लोग कहां पीछे हैं। फिर माध्यम कोई भी हो। फेसबुक पर अब इस नापसंदगी को जाहिर करने के लिए ‘डिसलाइक’ बटन की चर्चा है। ऊपर जो रैंडमली चुनी गई ट्वीट्स दी गई हैं, वे साफ जाहिर करती हैं कि इस बटन को लेकर लोगों की राय काफी अलग-अलग है। कुछ को इसका इंतजार था, कुछ इसके समर्थन में हैं, तो वहीं कुछ को यह बेफिजूल और नई मुसीबतें खड़ा करने वाला विकल्प लगता है। क्या वाकई फेसबुक के लाइक या डिसलाइक से इतना फर्क पड़ता है कि यह इस तरह चर्चा का विषय बन गया है? जिस तेजी से सोशल मीडिया, खासतौर पर फेसबुक का असर बढ़ा है, उससे जुड़ी हर चीज महत्वपूर्ण हो चली है। इसलिए लाइक का महत्व और डिसलाइक की जरूरत भी लंबे समय से चर्चा व विवाद का विषय रहा है। कुछ वर्ष पहले तक डिसलाइक बटन की सिर्फ मांग थी, लेकिन अब मांग, विरोध और समर्थन से जुड़े विभिन्न पहलू सामने आ रहे हैं।