Wednesday, September 24

इंदौर–युवक की मौत के बाद पथराव और आगजनी, एसडीएम घायल

pathrav10jpg_1442823676 (1)
 पंढरीनाथ थाना क्षेत्र स्थित शेखर नगर में दोपहर नगर निगम के अमले की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने निगम के अमले और पुलिस पर जबरदस्त पथराव किया और जेसीबी और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। घटना में एक एसडीएम सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद उग्र लोगों ने निगम के हरसिद्धी ज़ोन सहित पंढरीनाथ थाने पर हमला बोल दिया।
मिली जानकारी के अनुसार निगम अमला जेसीबी मशीन के साथ दोपहर 12 बजे शेखर नगर क्षेत्र में बचे हुए कुछ अवैध मकानों को हटाने पहुंचा था। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां जमा हो गए थे। जेसीबी की मदद से अमला एक-एक कर मकानों को ढहाने लगा। इसी बीच एक मकान में सो रहा अनिल पिता तोताराम मलबे में दब गया। जब तक लोग अनिल को निकाल पाते, तब तक उसने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने अमले पर पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते तनाव की स्थित निर्मित हो गई। स्थिति को संभालने पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने जमकर पथरा किया