चाय पी रहे युवक को लगी गोली
पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार को रोहित बडे़ और अजय शिखंडी ने जित्तू उर्फ जितेंद्र अहिरवार पर गोली दाग दी। हनुमान मंदिर के निकट चाय की दुकान पर हुई वारदात में दुकान पर चाय पी रहे संजय चौरसिया के हिप्स में गोली लगी। उसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के दौरान स्टेशन के समीप दुकान पर जितेंद्र चाय पी रहा था। इसी बीच रोहित अपने दोस्त अजय के साथ आया। जेब से कट्टा निकाल कर गोली चला दी। गोली जितेंद्र को तो नहीं लगी लेकिन आष्टा निवासी संजय चौरसिया उसका शिकार हो गया। संजय अपने एक रिश्तेदार के यहां रसोई में शामिल होने परिवार सहित आया था। वापस अपने घर जा रहा था। ट्रेन लेट होने के कारण परिवार को स्टेशन पर छोड़कर चाय पीने बाहर आया। तभी धमाकेदार आवाज के साथ कट्टे से निकली गोली का छर्रा उसकी हिप्स से रगड़ता निकल गया। इससे वह जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए शासकीय चिकित्सालय में ...









