बरेठ रोड स्थित दो दुकानों पर नपा की कार्रवा

|गंजबासौदा
नगर पालिका द्वारा नपा दुकानों की बकाया राशि न जमा करने पर दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते मंगलवार दोपहर बरेठ रोड स्थित नपा दुकानों पर कार्रवाई करते हुए दो दुकानों में ताले डालकर सील किया गया।
नपा दुकान प्रभारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि ज्योति मुकेश अग्रवाल पर 94 हजार व मनीषा राकेश अरोरा पर 25 हजार रुपए बकाया होने पर दुकान सील की गई। संबंधित दुकानदारों को समय पर बकाया राशि जमा करने और अनुबंध कराने के लिए नोटिस जारी किए गए थे लेकिन निर्धारित समय सीमा में राशि जमा न करने पर दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई। जांच के दौरान कई बकायादारों ने मौके पर ही राशि जमा कराई। इससे पूर्व में शासकीय कन्या उमावि के समीप विजयराजे सिंधिया मार्केट और महाराणा प्रताप बस स्टैंड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर की दुकानों पर कार्रवाई कर दुकानों को सील किया था। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि बकायादारों से राशि वसूलने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। इसके बाद भी राशि जमा न करने पर सख्ती पूर्वक कार्रवाई की जा रही है।