Wednesday, October 22

बैद्यनाथधाम से आसनसोल जा रही पैसेंजर ट्रेन के इंजन पर मफलर से बंधी लाश रेलवे पुलिस ने जब्त की है।

Betwaanchal news
Betwaanchal news

रांची. बैद्यनाथधाम से आसनसोल जा रही पैसेंजर ट्रेन के इंजन पर मफलर से बंधी लाश रेलवे पुलिस ने जब्त की है। ट्रेन में जिस तरह से लाश फंसी हुई थी, उससे लगता है कि किसी ने लड़के का मर्डर कर उसे इंजन बांध दिया है।

अजीबो-गरीब हालात में लाश से मची सनसनी…
सुबह 5.30 बजे विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर 63562 नंबर की ईएमयू पैसेंजर ट्रेन पहुंचने पर लोगों ने लड़के की लाश को लटका हुआ देखा। इस अजीबो-गरीब हालात में लाश को देखकर लोग चौंक गए। शोर मचने पर स्टेशन पर भीड़ जुट गई।
ड्राइवर बता रहा दुर्घटना
घटना के बारे में ड्राइवर एस. विष्णु ने बताया कि लड़का पैदल चला आ रहा था। हार्न बजाने पर भी वह नहीं हटा और दुर्घटना हो गई। हालांकि लाश को देखकर यह कहा जा रहा है कि ड्राइवर सही जानकारी नहीं दे रहा है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक मरने वाले की गर्दन मफलर से बंधी दिख रही है। कमर के पास भी लाश को बांधा गया है और उसके सीने पर चोट है।