Thursday, October 23

IND vs AUS: चौथा वनडे कल, जीत के ट्रैक पर लौटने के लिए क्या करे टीम इंडिया?

betwaanchal news
betwaanchal news

खेल डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा वनडे कैनबरा में बुधवार को खेला जाएगा। तीन मैचों में 309, 308 और 295 रन बनाने के बावजूद उसे हार मिली है। भारत की यह लगातार तीसरी वनडे सीरीज हार है। पिछले साल उसे बांग्लादेश और घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका से सीरीज गंवानी पड़ी थी। अब सम्मान बचाने के लिए टीम इंडिया को किसी भी हाल में मैच जीतना होगा। आखिर क्या वजहें हैं कि बॉलर फ्लॉप हो रहे हैं….

किसमें क्या है खामियां और कैसे मिल सकती है सक्सेस…
1. उमेश यादव
– 140+ स्पीड लेकिन, लाइन लेंथ नहीं पकड़ पा रहे। वैरिएशन की भी कमी। नतीजा- ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन मनमाने ढंग से खेल रहे हैं।
अब क्या?
लाइन लेंथ पर काम करने की जरूरत।
क्यों रैंकिंग भी है दांव पर
– टीम इंडिया को वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर रहने के लिए कम से कम एक मैच जीतना जरूरी है।
– दूसरी ओर मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। ऐसे में जीत से उसकी स्थिति में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
धोनी का राग… कम अनुभवी हैं हमारे बॉलर
पर्थ, ब्रिस्बेन और फिर मेलबर्न में हार से निराश कप्तान धोनी ने भारतीय फील्डर्स और बॉलर्स को काफी लताड़ा था। कहा था कि बॉलर्स ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स की अपेक्षा कम अनुभवी हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं था।
कुछ ऐसा है दोनों टीमों की ओर से यूज किए गए बॉलर्स के तजुर्बे का ग्राफ…
ऑस्ट्रेलिया (बॉलर) तजुर्बा (मैच) परफॉर्मेंस भारत (बॉलर) तजुर्बा (मैच) परफॉर्मेंस
केन रिचर्डसन 10 48/1 उमेश यादव 55 68/2
जॉन हेस्टिंग 15 58/4 इशांत शर्मा 78 53/2
जेम्स फल्कनर 47 63/1 रवींद्र जडेजा 124 49/2
स्कॉट बोलैंड 3 63/0 गुरकीरत 1 27/0
मैक्सवेल 58 46/0 बरिंदर सरन 3 63/0
मिचेल मार्श 25 12/0 रिषि धवन 1 33/0
टोटल 158 टोटल 262