Thursday, October 23

यूपी: बिजनेसमैन की 3 बेटियां किडनैप, मांगी गई 50 लाख की फ‍ि‍रौती

betwaanchal news
betwaanchal news

लखीमपुर (यूपी). लखीमपुर के सिंगाही में शनिवार रात हुई किडनैपिंग के बाद पुलिस टीम दुधवा के जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है। किडनैपिंग से नाराज कारोबारियों ने सोमवार को बाजार बंद रखने का एलान किया है।

  जानकारी के मुताबिक, कारोबारी रामबली गुप्ता के घर में शनिवार रात करीब 10 बजे 6 बदमाश घुसे।
– बदमाशों ने घर के बाहर आग सेंक रहीं गुप्ता की तीन बेटियों उपमा (24), रोहिणी (19) और संतोषी (17) को बंदूक की नोंक पर किडनैप कर लिया।
– लड़कियों की मां के अलावा नौकर भी मौजूद था। बदमाशों ने रामबली गुप्ता के बारे में भी पूछताछ की थी।
– लड़कियों को छोड़ने के लिए 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है।
– लड़कियों के पिता ने किडनैपर्स के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 364-ए के तहत केस दर्ज कराया है।
– फिरौती के लिए किडनैपर्स ने रविवार सुबह बिजनेसमैन की बड़ी बेटी के मोबाइल से फोन किया था।
– लखीमपुर खीरी के सीओ मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि फिरौती मांगने के बाद से लड़की का मोबाइल बंद है।
किस पर है शक?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, किडनैपिंग का मुख्य आरोपी गैंगस्टर बग्गा सिंह है। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
– 2013 में वह एक कॉन्स्टेबल का मर्डर कर पुलिस कस्टडी से भाग गया था।
आज दुकानें बंद रखेंगे कारोबारी
– कारोबारियों के नेता श्याम तिवारी ने बताया कि जिले में लॉ एंड ऑर्डर के हालात खराब हैं।
– कारोबारियों ने तय किया है कि सोमवार को वे दुकानें बंद रखकर विरोध जाहिर करेंगे।
– अगर आज भी मामले का खुलासा नहीं होता है, तो पूरे जिले की दुकानें बंद की जाएंगी।
3 लोग हिरासत में
– लखीमपुर एसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया, “तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मामले में बग्गा सिंह नाम के क्रिमिनल पर शक है। वह नेपाल में छिपा है। जांच जारी है।”
– डीआईजी देवेंद्र कुमार चौधरी ने बताया, “नाकाबंदी कर लड़कियों की बरामदगी को लेकर सर्च ऑपरेशन तेजी से चल रहा है। आरोपियों के छिपने के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। जल्द ही लड़कियों को बरामद कर लिया जाएगा। किडनैपर्स भी अरेस्ट होंगे।”