Thursday, October 23

पांच साल की बच्ची से रेप के बाद मर्डर,बच्ची के ढाई साल के भाई के कारण आरोपी का पता चला।

betwaanchal news
betwaanchal news

भोपाल। राजधानी से करीब 25 किमी दूर भोजपुर मंदिर के पास एक शख्स ने पांच साल की बच्ची से रेप के बाद उसका मर्डर कर दिया। इसके बाद उनसे उसे मंदिर के पीछे ही दफना दिया। बच्ची के ढाई साल के भाई के कारण आरोपी का पता चला। उसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस कैसे पहुंची आरोपी तक…
– बच्ची अपने माता-पिता और ढाई साल के भाई के साथ भोजपुर मंदिर के पास ही रहती थी।
– रविवार दोपहर उसके माता-पिता काम पर गए थे, जबकि वो अपने भाई के साथ खेल रही थी।
– इसी दौरान दौलत सिंह उनके घर आया। पहले तो उसने बच्ची के भाई को पैसे देकर टॉफी लेने भेज दिया फिर बच्ची को अपने साथ ले गया।
– जब उसके माता-पिता वापस आए और बच्ची के बारे में पूछा तो ढाई साल के मासूम ने पूरी बात बताई।
आरोपी ने कबूला जुर्म
– इसके साथ ही बच्ची की तलाश शुरु हुई और मामले की शिकायत पुलिस को की गई।
– इसी दौरान आरोपी दौलत सिंह जंगल से लौटकर आया तो उसे रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
– सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।