
इंदौर. मकर संक्रांति के अवसर पर बुरहानपुर में पाड़ों की लड़ाई का आयोजन किया जिसमें 100 पाड़े लाए गए थे। इस दौरान पाड़े बिदक गए और भीड़ की तरफ दौड़ पड़े।
आपस में लड़ते पाड़ों ने क्यों पटका ASI को…
शुक्रवार को मकर संक्रांति पर खड़का डोह नाला के पास पाड़ों की लड़ाई का आयोजन किया गया था। लड़ाई के दौरान पाड़े बेकाबू हो गए और भीड़ की तरफ दौड़ पड़े। इसी दौरान वहां ड्यूटी कर रहे एएसआई अशोक शर्मा को पाड़े ने उठाकर पटक दिया। उनके पीठ और पैर में चोट आई। भगदड़ में पांच अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद भी प्रशासन ने ये लड़ाई नहीं रुकवाई।