Wednesday, October 22

खोदकर डाला अस्पताल का मुख्यद्वार मरीज और लोग गिरकर हो रहे घायल

Betwaanchal news
Betwaanchal news

गंजबासौदा| शासकीय जन चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर एक सप्ताह पूर्व काउकेचर लगाने के लिए खुदाई कार्य किया गया था लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है। मुख्य द्वार से आवागमन बंद होने से नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। मरीज कैलाश आदिवासी ने बताया कि अस्पताल परिसर में प्रवेश करने के लिए दो द्वार हैं। एक द्वार खुदाई कार्य के चलते बंद है इससे रात के समय राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि काउकेचर लगाने का कार्य एक से दो दिन में आसानी से पूरा किया जा सकता था लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी काम पूरा नहींं किया गया। साथ ही द्वार के समीप किसी भी प्रकार का संकेत सूचक बोर्ड नही लगाया गया है। इससे रात के समय आने वाले मरीज और उनके परिजन गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे हैं।