Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
करीला मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए भंडारा
रंगईस्थित श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर परिसर में हर साल की तरह इस साल भी करीला मेले में आने-जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति ने नि:शुल्क भोजन और चाय का इंतजाम किया। मंगलवार से शुरू हुआ भंडारा बुधवार शाम तक चलेगा। लगातार 24 घंटे से अधिक समय तक चलने वाले इस भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
आयोजकों के मुताबिक भंडारे में भोजन और प्रसाद बनाने के लिए 100 से अधिक लोग लगातार कार्य कर रहे हैं। मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को रात भर चाय बनाकर पिलाने के लिए दूध का भी इंतजाम किया गया। बूंदी और मगज के लड्डू प्रसाद के लिए बनवाए गए। भोजन बनाने का काम 9 मार्च से शुरू हो गया था और 11 मार्च की शाम तक चलेगा।
दोदर्जन से अधिक का सहयोग
भंडाराआयोजन समिति से जुड़े सदस्य मुकेश टंडन ने बताया कि हर साल यह भंडारा श्रीमती साधनासिंह चौहान के मार्गदर्शन में चलता है...










