Tuesday, September 23

गंजबासौदा-चाय की गुमठी में आग

bpl-n2239820-largeगंजबासौदा. होलीकी आड़ में गुरुवार की रात क्लब पार्क के सामने लोनिवि की दीवार से सटी राजू सोनी की चाय की गुमठी में आग लगा दी। इससे दुकान का छप्पर और फर्नीचर जल गया। इसकी शिकायत दुकान मालिक ने कोतवाली में की है। दुकान मालिक ने बताया कि चाय दुकान चलाकर वह परिवार का गुजारा करता है। उसने बड़ी मुश्किल से छप्पर तैयार किया था। लेकिन आग से लकड़ी और बारदाना भी जल गया।