Tuesday, September 23

वल्र्ड कप में भारत की पांचवी जीत के बाद विदिशा में मनाया गया जश्न

bpl-n2259330-largeमंगलवारको वल्र्ड कप में भारत की पांचवी जीत का जश्न शहर भर में मना। भारत के शिखर धवन के शतक आयरलैंड की करारी शिकश्त का लोगों ने दिल खोलकर लुत्फ उठाया।

जीत के बाद लोग सड़कों पर खुशी का इजहार करने निकले। आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप का खुमार शहर के लोगों पर बढ़-चढ़कर बोल रहा है। वल्र्ड कप में भारत का 5 वां मैच भी शहरवासियों की उम्मीद के तहत ही रहा। मंगलवार की सुबह से लोग टीवी के सामने जम गए थे। दोपहर 1 बजे इंडिया की जीत के बाद ही लोग घरों से बाहर निकले। लोग सड़कों पर रंगों से तो खेल ही रहे थे, वहीं भारत की जीत की बधाई भी एक दूसरे को दे रहे थे। भारतीय टीम की लगातार जीत से लोग खासे उत्साहित हैं। राजीव नगर निवासी राज शर्मा, पूरनपुरा निवासी खगेंद्र रावत, शेरपुरा निवासी खेल प्रेमी गुंजन सक्सेना ने बताया कि सुबह जल्दी उठकर मैच देखा था। पूरे मैच के दौरान घर पर ही रहा। भारत की लगातार जीत से वर्ल्ड कप मिलने की उम्मीद है। अगले मैचों में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर बने रहना चाहिए।